ETV Bharat / state

रोहतास: चीन के खिलाफ अब गोलबंद हुए व्यापारी, सड़क पर उतर जलाई चीनी उत्पादों की होली - चीन मुर्दाबाद के नारे

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बब्बल कश्यप ने कहा कि चीन सरहद पर हमारे सैनिकों की कायरता पूर्ण तरीके से हत्या कर रही है. सैनिकों के शहादत को देश के व्यापारी वर्ग सलाम करते हैं. जिले के सभी व्यापारियों ने गोलबंद होकर चीनी उत्पादों को नहीं बेचने का संकल्प लिया है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:30 AM IST

रोहतास (डेहरी): चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश है. इसी क्रम में डेहरी थाना चौक पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने सड़क पर उतरकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों का अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित किया. आक्रोशित लोगों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया. सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है.

'घंटो जारी रही नारेबाजी'
डेहरी के थाना चौक पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में काफी संख्या में शहर के व्यापारी मौजूद रहे. आक्रोश मार्च थाना चौक से शुरू होकर पाली रोड होते स्टेशन रोड पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान व्यापारियों ने चीनी उत्पादों की होली जलाई और उनके उत्पाद को नहीं बेचने की शपथ ली. मौके पर वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के नारे लगते रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चीनी सामान की जालाई होली'
मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बब्बल कश्यप ने कहा कि चीन सरहद पर हमारे सैनिकों की कायरता पूर्ण तरीके से हत्या कर रही है. सैनिकों के शहादत को देश के व्यापारी वर्ग सलाम करते हैं. जिले के सभी व्यापारियों ने गोलबंद होकर चीनी उत्पादों को नहीं बेचने का संकल्प लिया है. उन्होंने लोगों से भी स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष सिंह, शाहनवाज खान, साकेत कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे.

रोहतास (डेहरी): चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश है. इसी क्रम में डेहरी थाना चौक पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने सड़क पर उतरकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों का अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित किया. आक्रोशित लोगों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया. सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है.

'घंटो जारी रही नारेबाजी'
डेहरी के थाना चौक पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में काफी संख्या में शहर के व्यापारी मौजूद रहे. आक्रोश मार्च थाना चौक से शुरू होकर पाली रोड होते स्टेशन रोड पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान व्यापारियों ने चीनी उत्पादों की होली जलाई और उनके उत्पाद को नहीं बेचने की शपथ ली. मौके पर वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के नारे लगते रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चीनी सामान की जालाई होली'
मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बब्बल कश्यप ने कहा कि चीन सरहद पर हमारे सैनिकों की कायरता पूर्ण तरीके से हत्या कर रही है. सैनिकों के शहादत को देश के व्यापारी वर्ग सलाम करते हैं. जिले के सभी व्यापारियों ने गोलबंद होकर चीनी उत्पादों को नहीं बेचने का संकल्प लिया है. उन्होंने लोगों से भी स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष सिंह, शाहनवाज खान, साकेत कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.