सासाराम: बिहार के रोहतास (Rohtas) में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से डायबिटीज (Diabetes) को लेकर विशेष सप्ताह मनाया जा रहा है. जिले के सिविल सर्जन खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एक हफ्ते के इस मेगा कैम्प में चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ फ्री इलाज की भी व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें: पूरे विश्व में भारत मधुमेह के रोगियों की अंतरराष्ट्रीय राजधानी- डॉ दिवाकर तेजस्वी
रोहतास जिले में 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक इस अभियान को लेकर नि:शुल्क जांच और परामर्श की व्यवस्था की गई है. सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) में विशेषज्ञों द्वारा लगातार स्थित डायबिटीज के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही उचित सलाह भी दी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार खुद इसकी निगरानी करते हैं.
रोहतास के सिविल सर्जन ने बताया कि 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) मनाया जाता है. उसी दिन से मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 21 नवंबर तक चलेगा. जिसके अंतर्गत मधुमेह की मुफ्त जांच के अलावे चिकित्सक की सलाह भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद डायबिटीज ने बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है कारण?
डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि डायबिटीज से कैसे बचा जाए. खान-पान में भी बदलाव करने की जरूरत है ताकि डायबिटीज से दूर रहें. खासकर मिठाई के सेवन से दूर रहें. उन्होंने बताया कि दवा के साथ-साथ व्यायाम और परहेज के बारे में भी लोगो को बताया जा रहा है, ताकि वह स्वस्थ रह सकें. वैसे यह अभियान एक हफ्ते तक चलाया जाएगा. साथ ही सिविल सर्जन ने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और इस जांच शिविर का लाभ उठाएं.