रोहतास: बिहार के सासाराम में मेयर व नगर आयुक्त के बीच छिड़ी जंग थम नहीं रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर निगम के मेयर और वार्ड पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को उनके कक्ष में ही ताला बंद कर दिया गया, जिसके बाद हंगामा मच गया.
पढ़ें- पटना: सफाई कर्मियों को लेकर बुलाई गई नगर निगम की बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट
सासाराम में नगर आयुक्त को बनाया गया बंधक: बताया जाता है कि इस दौरान नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार पाल घंटों कक्ष में बंद रहे. वहीं मौके पर मौजूद वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की. पार्षद और मेयर नगर निगम कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए, जिस कारण दिनभर नगर निगम का सामान्य कामकाज भी ठप रहा.
मेयर ने की नगर निगम में की तालेबंदी: हंगामा कर रहे मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों का कहना है कि नगर आयुक्त द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जाता है. नगर में विकास कार्य लगभग ठप पड़ा हुआ है. सड़कें और गलियां गंदगी के कारण बजबजा रही हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि आज सशक्त स्थाई समिति की बैठक थी. बैठक के दौरान ही विभिन्न मसलों को लेकर वार्ड पार्षदों और नगर आयुक्त में तू तू मैं मैं हो गई. देखते ही देखते यह हंगामे में तब्दील हो गया.
"नगर आयुक्त मनमानी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमतक सूचना पहुंचाई जाए उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाए. लेकिन सूचना ही नहीं दी जाती है. प्रोसेडिंग में भी छेड़छाड़ की जा रही है."- काजल कुमारी, मेयर, नगर निगम, सासाराम
पुलिस ने नाराज पार्षदों को समझाया: वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए सासाराम सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का काम किया. हालांकि एसडीओ से जब नगर आयुक्त को बंधक बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गेट में ताला नहीं था.
"हालाता क्या है आप देख रहे हैं. मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा किया जा रहा है. हम लोग जब यहां पहुंचे तो नगर आयुक्त के कारायालय में ताबाबंदी नहीं थी."- मनोज कुमार, सदर SDO, सासाराम