रोहतास: जम्मू के पुंछ में शहीद हुए जिला के लाल नायक रवि रंजन सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि शहीद के दोनों बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराया जाएगा. उनके भविष्य में कोई बाधा नहीं आए इसका सरकार ध्यान रखेगी.
शहीद रवि रंजन की अंतिम यात्रा
दरअसल, राज्य के रोहतास जिले के लाल रवि रंजन जम्मू के पूंछ में पाकिस्तान के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद रवि रंजन के पार्थिव शरीर को गुरुवार के दिन उनके पैतृक गांव लाया गया. उनकी इस अंतिम यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. वहीं परिवार और गांव के लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया और भारत माता की जय का नारा दिया. इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद रहे.
बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में होगा- डॉ. प्रेम कुमार
वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि शहीद रवि रंजन की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की घटना के बाद भी पाकिस्तान सबक नहीं ले रहा है. इसका खामियाजा उसको बुगतना पड़ेगा. आने वाले दिनों में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि शहीद रवि रंजन के दोनों बच्चों को भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी. ये जिम्मेदारी सरकार की है. वहीं इन बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराया जाएगा साथ ही उनके गांव की सड़क और उनके नाम पर एक गेट बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.