ETV Bharat / state

Sasaram Bus Accident: रोहतास में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत.. कई घायल - सासाराम में सड़क हादसा

सासाराम में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस करगहर से सासाराम (Sasaram Bus Accident) जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

Sasaram Bus Accident
Sasaram Bus Accident
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:40 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में करगहर से सासाराम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत (Many Died In Sasaram Bus Accident) हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना सोमवार सुबह सासाराम-चौसा पथ की है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: कार और बाइक में भीषण टक्कर, एयर बैग खुलने से बची जान

मौके पर मची चीख पुकारः मच बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस करगहर से सासाराम जा रही थी. इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र (Shivsagar police station) के कोनार में बस अनियंत्रत होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों क पहचान शिवसागर के गरूरा की रहने वाली डोली कुमारी और करगहर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. हादसे में मौत के शिकार हुए दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

"दो लोगों की मौत हुई है. कोचस से बस आ रही थी अनियंत्रित होकर दांए बाएं करने लगी. फिर आकर गड्ढे में गिर गई. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन भी पहुंचा है, बचाव कार्य चल रहा है"- अजीत कुमार, स्थानीय

रोहतास: बिहार के रोहतास में करगहर से सासाराम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत (Many Died In Sasaram Bus Accident) हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना सोमवार सुबह सासाराम-चौसा पथ की है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: कार और बाइक में भीषण टक्कर, एयर बैग खुलने से बची जान

मौके पर मची चीख पुकारः मच बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस करगहर से सासाराम जा रही थी. इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र (Shivsagar police station) के कोनार में बस अनियंत्रत होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों क पहचान शिवसागर के गरूरा की रहने वाली डोली कुमारी और करगहर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. हादसे में मौत के शिकार हुए दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

"दो लोगों की मौत हुई है. कोचस से बस आ रही थी अनियंत्रित होकर दांए बाएं करने लगी. फिर आकर गड्ढे में गिर गई. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन भी पहुंचा है, बचाव कार्य चल रहा है"- अजीत कुमार, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.