रोहतास/चन्दौली : बिहार के रोहतास से विंध्याचल दर्शन के लिए आ रहे 8 लोग हादसे का शिकार हो गए. इनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 5 लोग जख्मी हैं. हादसा यूपी के चंदौली स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह हुआ. कार ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे कार ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि देखकर ही लग रहा था कि किसी का बचना नामुमकिन है. हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
कार के उड़े परखच्चे: किसी राहगीर ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कार से निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया. कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई थी. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. उसके परखच्चे उड़ गए थे. गाड़ी को देककर अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है कि कोई बचा होगा. लेकिन हादसे में 5 लोगों का इलाज चल रहा है.
''बिहार के रोहतास जिले से आठ लोगों को कार से विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए लेकर जा रहा था. कार में कुल 9 लोग सवार थे. नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के उसे झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में वह और एक महिला बाल-बाल बच गए, लेकिन कार सवार राजकिशोर सिंह (35), उनके बेटे आरुष सिंह (5) और राजकिशोर के साले शैलेश पटेल (22) की मौत हो गई. वहीं शारदा (45), राधिका (65), रुचि (16) और खुशबू 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं.''- दीपक कुमार पटेल, कार ड्राइवर
3 शवों का पोस्टमार्टम: हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी देने पर पुलिस भी पहुंच गई. सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए बनारस में ट्रामा सेंटर भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.