रोहतास: बिहार के रोहतास में एक शख्स की झाड़-फूंक के दौरान विवाद में हत्या कर दी गई है. घटना रोहतास के संझौली थाने क्षेत्र की है. शख्स को बदमाशों ने चाकू घोंपा फिर लोहे की रॉड से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
शख्स को जबरन बाइक से ले गये थे: घटना संझौली थाने क्षेत्र की है. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान सुसाढ़ी निवासी संजय राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय राम को उसके जान पहचान के लोग ही रात में उसे बाइक पर बिठा कर जबरन बसौरा ले गए. फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने फिर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी.
"निर्मम हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी कृष्णा कुमार उर्फ टमाटर राम व छोटन राम बाप-बेटे हैं. इन्हें संजय राम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है." -विनीत कुमार, रोहतास, एसपी
हत्या के मामले में दो गिरफ्तार : मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय राम को जान पहचान वाले ही झाड़-फूंक के लिए बुलाकर बाइक पर जबरन बिठा कर ले गए और उसकी हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.