रोहतास: 2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का उत्साह देखने को मिला. कई लोग सात समंदर की दूरियां पार कर भी वोटिंग के लिए पहुंचे. जिले के डेहरी निवासी अमित ने सूडान से आकर वोट किया.
सूडान से आकर डाला वोट
दरअसल काराकाट की बूथ संख्या 293 पर सूडान से आए अमित ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि अपने बिजनेस को लेकर कई सालों से वो सूडान में सेटल हैं. लेकिन इस बार लोकतंत्र के महापर्व में उन्होंने वोट देना जरुरी समझा. वोट देना हमारा अधिकार है. इसीलिए अपना वोट देना चाहिए.
चुनाव में देश सबसे बड़ा मुद्दा
उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर सिर्फ सत्ता के लोभ में अपना हित साधने में लगी हैं. मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हूं. देश को आज नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है. इस चुनाव में देश सबसे बड़ा मुद्दा है.