ETV Bharat / state

रोहतास प्रशासन की बड़ी लापरवाही, लॉक डाउन के बाद भी खुला रहा मॉल, खरीदारी करते रहे लोग - coronavirus vaccines and treatment

पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर दहशत में है. इसको लेकर कई राज्य को लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, रोहतास में लॉक डाउन के बाद भी एक मॉल सोमवार को भी पूरा दिन खुला रहा.

mall opened during lockdown in rohtas
प्रशासन की बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:35 PM IST

रोहतास: राज्य सरकार के लॉक डाउन के एलान के बाद भी सासाराम में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सासाराम के फजलगंज स्थित एक मॉल सोमवार को भी पूरा दिन खुला रहा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की कवायद के बाद भी लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते रहे. हालांकि इस बाबत जब सदर एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

दिनभर खरीदारी करते रहे लोग
जिला मुख्यालय स्थित फजलगंज में खुले मॉल में दिनभर लोग खरीदारी करते रहे, जबकि कोरोना वायरस को लेकर बिहार हाई एलर्ट पर है. वहीं, रविवार की शाम से लॉक डाउन का एलान हो चुका है. इसके बावजूद मॉल के अंदर खरीदारी करते रहे और इसे रोकने वाला कोई नहीं है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश के बाद भी आखिर मॉल कैसे खुले हैं? यह बड़ा सवाल है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:गुजरात से रोहतास पहुंची गरबा एक्सप्रेस ट्रेन, दर्जनों यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग

प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
इस मामले में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है. वो कार्रवाई करेंगे. लेकिन सवाल यह है कि आखिर लॉक डाउन के बाद भी मॉल कैसे खुले हैं और स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.

रोहतास: राज्य सरकार के लॉक डाउन के एलान के बाद भी सासाराम में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सासाराम के फजलगंज स्थित एक मॉल सोमवार को भी पूरा दिन खुला रहा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की कवायद के बाद भी लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते रहे. हालांकि इस बाबत जब सदर एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

दिनभर खरीदारी करते रहे लोग
जिला मुख्यालय स्थित फजलगंज में खुले मॉल में दिनभर लोग खरीदारी करते रहे, जबकि कोरोना वायरस को लेकर बिहार हाई एलर्ट पर है. वहीं, रविवार की शाम से लॉक डाउन का एलान हो चुका है. इसके बावजूद मॉल के अंदर खरीदारी करते रहे और इसे रोकने वाला कोई नहीं है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश के बाद भी आखिर मॉल कैसे खुले हैं? यह बड़ा सवाल है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:गुजरात से रोहतास पहुंची गरबा एक्सप्रेस ट्रेन, दर्जनों यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग

प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
इस मामले में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है. वो कार्रवाई करेंगे. लेकिन सवाल यह है कि आखिर लॉक डाउन के बाद भी मॉल कैसे खुले हैं और स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.