रोहतास: सासाराम में नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर हमेशा से सवाल खड़े होते रहते हैं. शहर के लोगों में परिषद से काफी नाराजगी रहती है. आए दिन नगर परिषद शहर के कई इलाकों में कूड़े को जहां-तहां डंप कर देती है. ऐसे में उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर कूड़ा डंपिंग
सासाराम के सागर रोड में नगर परिषद की पोल बुरी तरह से खुल गई है. वहां मौजूद कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर ही कूड़ों को डंप किया जा रहा है. इससे लोगों को कब्रिस्तान आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कब्रिस्तान में अक्सर लोग जनाजे लेकर पहुंचते हैं. कूड़े के ढेर की वजह से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
एक साल से पड़ा है कूड़ा
इस बात को लेकर कब्रिस्तान में काम करने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिछले एक साल से कूड़ों को इसी तरह से कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर ही डंप कर दिया जा रहा है. वार्ड पार्षद इस जगह पर कूड़ा डंप कराते हैं. कई बार कूड़ा उठाने के लिए कहे जाने पर भी वार्ड पार्षद ने कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ें- जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के बहाने चुनावी फंड जुटा रहे हैं नीतीश कुमार- RJD
जल्द हटाए जाएंगे कूड़े
वहीं, इस बारे में जब सासाराम नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने जल्द ही इस मामले की जांच कराकर कूड़ा हटाने का दावा किया.