रोहतासः जिले के 7 विधानसभा सीटों में से दिनारा हॉट सीट बन गया है. इस सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार और बिहार सरकार में मंत्री रहे जय कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह बीजेपी का दामन छोड़कर लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आरएलएसपी के उम्मीदवार भी इस चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. वहीं महागठबंधन से आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मंडल पहली बार दिनारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
'लोजपा के उम्मीदवार चुनावी लड़ाई में नहीं है शामिल'
महागठबंधन के उम्मीदवार विजय मंडल ने कहा कि दिनारा विधानसभा क्षेत्र में विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इस सीट पर लोजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह का कोई आधार नहीं है वह इस चुनावी लड़ाई में शामिल नहीं है.
विकास से कोसों दूर हैं कई गांव
आरजेडी नेता ने कहा कि उनकी लड़ाई क्षेत्र के विकास से है. जनता अगर इस बार उन्हें अपना समर्थन देगी तो वे इस इलाके के सुदूर गांव में विकास करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई गांवों में अब तक सड़क तक नहीं बनी है. इस क्षेत्र से कई नेता जीतकर मंत्री तक बने इसके बावजूद आज भी दिनारा के कई गांव विकास से कोसों दूर हैं .
युवाओं को रोजगार
विजय मंडल ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
"हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस बैठक में मैं अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए सबसे पहले आवाज उठाने का काम करुंगा."
-विजय मंडल
कई दिग्गज आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
आरजेडी नेता ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित कर दिया जाएगा. विजय मंडल ने दावा किया कि वे भारी बहुमत से चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. उनकी लड़ाई सीधे तौर पर जेडीयू के उम्मीदवार जय कुमार सिंह से है. बिहार चुनाव 2020 में दिनारा विधानसभा सीट से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब देखना होगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर किसकी जीत होती है.