ETV Bharat / state

सासाराम: NH-2 टूटने से टोल प्लाजा पर दिखा असर, रोजाना लगभग 50 लाख का हो रहा नुकसान - शिवसागर

सासाराम टोल प्लाजा से प्रतिदिन पंद्रह से बीस हजार गाड़ियां गुजरती थी. जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन, पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

sasaram
सासाराम टोल प्लाजा
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:34 PM IST

रोहतास: यूपी-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी के ऊपर बना पुल टूटने से टोल प्लाजा का काफी नुकसान हो रहा है. आवागमन बाधित होने का सीधा असर जिले के टोल प्लाजा पर भी पड़ रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यहां लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान हो रहा है.

टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों के आवागमन में तकरीबन 90 फीसदी की गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जगह-जगह पर ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है. वहीं, कई वाहनों को बाईपास से निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

sasaram
बंद पड़ा टोल प्लाजा

40 से 50 लाख का नुकसान
गौरतलब है कि सासाराम टोल प्लाजा से प्रतिदिन पंद्रह से बीस हजार गाड़ियां गुजरती थी. जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन, पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

सासाराम से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

संबंधित खबर:- पुल क्षतिग्रस्त होने से NH-2 पर आवागमन बाधित, एक महीने के अंदर बनेगा वैकल्पिक ब्रिज

कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से नेशनल हाईवे 2 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे कई टोल प्लाजा भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, सासाराम में मौजूद एनएच-2 पर शिवसागर के निकट बने टोल प्लाजा पर गाड़ी नहीं गुजरने के कारण राजस्व में भारी गिरावट आई है.

रोहतास: यूपी-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी के ऊपर बना पुल टूटने से टोल प्लाजा का काफी नुकसान हो रहा है. आवागमन बाधित होने का सीधा असर जिले के टोल प्लाजा पर भी पड़ रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यहां लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान हो रहा है.

टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों के आवागमन में तकरीबन 90 फीसदी की गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जगह-जगह पर ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है. वहीं, कई वाहनों को बाईपास से निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

sasaram
बंद पड़ा टोल प्लाजा

40 से 50 लाख का नुकसान
गौरतलब है कि सासाराम टोल प्लाजा से प्रतिदिन पंद्रह से बीस हजार गाड़ियां गुजरती थी. जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन, पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

सासाराम से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

संबंधित खबर:- पुल क्षतिग्रस्त होने से NH-2 पर आवागमन बाधित, एक महीने के अंदर बनेगा वैकल्पिक ब्रिज

कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से नेशनल हाईवे 2 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे कई टोल प्लाजा भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, सासाराम में मौजूद एनएच-2 पर शिवसागर के निकट बने टोल प्लाजा पर गाड़ी नहीं गुजरने के कारण राजस्व में भारी गिरावट आई है.

Intro:रोहतास. सासाराम में नेशनल हाईवे टू पर बने टोल प्लाजा पर इन दिनों वाहनों की भारी कमी हो गई है. जिससे टोल प्लाजा को प्रतिदिन कई लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.


Body:गौरतलब है कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से नेशनल हाईवे टू पर आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है। जिससे कई टोल प्लाजा भी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सासाराम में मौजूद नेशनल हाईवे टू पर शिवसागर के निकट बने टोल प्लाजा पर भी तकरीबन प्रतिदिन एनएचआई को पचास लाख रुपयों का नुकसान हो रहा है
वहीं टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि गाड़ियों के आवागमन में तकरीबन 90 फ़ीसदी की गिरावटें आई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जगह-जगह पर ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है तो वहीं कई वाहनों को बाईपास से निकालने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है। गौरतलब है कि सासाराम टोल प्लाजा पर प्रतिदिन पंद्रह से बीस हज़ार गाड़ियां गुजरती थी। जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी। वही पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से ही पुल का क्षतिग्रस्त होना माना जा रहा है। ऐसे में टोल प्लाजा से भी प्रतिदिन ओवरलोड वाहन खासकर बालू लदे ओवरलोड वाहन के गुजरने से भी प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.


VO:1 वहीं इस बारे में टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि कर्मनाशा नदी पर बने पुल क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से भारी एवं छोटे वाहनों का आना-जाना पूरी तरीके से ठप हो गया है। लिहाजा टोल प्लाजा को लाखों रुपए के राजस्व की प्रतिदिन छती हो रही है। पिछले 3 दिनों से स्थिति लगातार बिगड़ी है वहीं अगले कई दिनों तक भी पुल के सामान्य होने तक आवागमन बाधित रहेगा। वहीं डिप्टी मैनेजर ने बताया कि जब तक पूल दुरुस्त नहीं होता है तब तक लगातार राजस्व की क्षति होती रहेगी।


BYTE_ डिप्टी मैनेजर महेश मिश्रा


Conclusion:बहरहाल राज्य के कई हिस्सों पर इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से प्रभाव पड़ा है तो वहीं बिहार उत्तर प्रदेश सहित बंगाल से भी आने वाले वाहनों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि पल को कब तक प्रशासन के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.