ETV Bharat / state

Rohtas Crime News : पेट्रोल पम्प कर्मी से 15 लाख की लूट

बिहार में लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर रोहतास जिले में दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 15 लाख लूट (15 lakh loot in Rohtas) की घटना को अंजाम दिया. आगे पढ़े पूरी खबर...

पेट्रोल पम्प मैनेजर से 15 लाख की लूट
पेट्रोल पम्प मैनेजर से 15 लाख की लूट
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 6:14 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट (Loot From Petrol Pump Worker In Rohtas) की गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके की है. बताया जाता है कि दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की राशि लूट ली और मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए. मैनेजर के हल्ला करने के बाद लोग वहां जुट गए. उसके बाद घटना की सूचना कर्मी ने पेट्रोल पंप मालिक को दी.

यह भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह के मुताबिक वो बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा थे, दो दिन से बैंक बंद था, जिस कारण बुधवार को सारा पैसा लेकर वो करबंदिया के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे तो बैंक के सामने ही बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका पैसा लूट लिया. विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संतोष कुमार राय और एसपी आशीष भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित पेट्रोल पंप के कर्मी उपेंद्र सिंह से पूछताछ की. वहीं, पेट्रोल पंप और बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

बता दें कि पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी से इसी स्थान पर 9 लाख की लूट हुई थी. घटना के बाद व्यवसायी वर्ग में आक्रोश है. वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, एसपी ने जिले के सभी थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. पुलिस ने शहर से निकलने और प्रवेश करने वाली सड़कों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट (Loot From Petrol Pump Worker In Rohtas) की गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके की है. बताया जाता है कि दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की राशि लूट ली और मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए. मैनेजर के हल्ला करने के बाद लोग वहां जुट गए. उसके बाद घटना की सूचना कर्मी ने पेट्रोल पंप मालिक को दी.

यह भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह के मुताबिक वो बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा थे, दो दिन से बैंक बंद था, जिस कारण बुधवार को सारा पैसा लेकर वो करबंदिया के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे तो बैंक के सामने ही बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका पैसा लूट लिया. विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संतोष कुमार राय और एसपी आशीष भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित पेट्रोल पंप के कर्मी उपेंद्र सिंह से पूछताछ की. वहीं, पेट्रोल पंप और बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

बता दें कि पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी से इसी स्थान पर 9 लाख की लूट हुई थी. घटना के बाद व्यवसायी वर्ग में आक्रोश है. वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, एसपी ने जिले के सभी थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. पुलिस ने शहर से निकलने और प्रवेश करने वाली सड़कों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.