रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी आलाकमान ने बागी हुए अपने 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकाले गए नेताओं में राजेंद्र सिंह से लेकर रामेश्वर चौरसिया जैसे कद्दावर नेताओं के नाम शामिल हैं. इसी कड़ी में भाजपा से निष्कासन के बाद पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार भाजपा के बड़े नेता नीतीश कुमार के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.
उन्होंने सासाराम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि न अनुशासन समिति की ओर से कोई नोटिस दिया गया और ना ही किसी प्रकार का कोई सो कॉज नोटिस दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के दबाव में आकर भाजपा के कुछ नेता काम कर रहे हैं. ये लोग बीजेपी को बर्बाद करने में लगे हैं.
क्या कहते हैं रामेश्वर चौरासिया?
रामेश्वर चौरासिया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलकर सभी जीतने वाली सीट को नीतीश कुमार के आगे सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 सालों से भाजपा के सदस्य रहे हैं. जिस प्रकार से बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करवाया जा रहा है. उससे कार्यकर्ता और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी से मैदान में आए हैं.