सासाराम: चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में स्थापना दिवस ( LJP foundation day ) मनाएगी, जिसमें कई दलों के बड़े नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. साथ ही सरकार के एक बड़े आईएएस अधिकारी भी वीआरएस लेकर पार्टी ज्वाइन करेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया
उक्त बातें पूर्व एमएलसी सह पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष हुलास पांडे ने डेहरी ( Hulas Pandey In Dehri ) में कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के उद्देश्य को लेकर स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बयान का नीतीश ने किया समर्थन, बोले- 'परिवारवादी पार्टियों का लंबे समय तक चलना मुश्किल'
बैठक में कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी पटना में हो. इसके लिए जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य सभी पार्टी के नेता भरपूर प्रयास करेंगे. ताकि स्थापना दिवस में रोहतास जिले की उपस्थिति अधिक से अधिक हो सकें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP