रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध शराब की बड़ी खेप मिल रही है. ताजा मामला रोहतास का है, जहां पुलिस ने हरियाणा से आ रहे एक कंटेनर को जब्त किया है. इस कंटेनर में भारी मात्रा में शराब रखी गई थी. पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला दरिहट थाना क्षेत्र के आयरकोठा के पास का है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार
कंटेनर से अवैध शराब जब्त: इस मामले में रोहतास पुलिस की मानें तो दरिहट थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब से लदे कंटेनर को जब्त किया और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शराब की बरामदगी के बाद जिले के एसपी आशीष भारती ने बताया कि कंटेनर में 252 कार्टन में कुल 7212 बोतल शराब की बोतल मिली है. वहीं दो तस्करों के पास से कुल 14 हजार 200 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: स्पेयर पार्ट्स लदे कंटेनर से 50 लाख का विदेशी शराब जब्त
यूपी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर: रोहतास पुलिस की गिरफ्त में आया युवक रोहित यादव उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है. जबकि उसके साथ दिलीप यादव फिरोजाबाद के मेहसाणा का निवासी है. दोनों हरियाणा से शराब लेकर डेहरी ऑन सोन पहुंचे थे. इसके बारे में गुप्त सूचना रोहतास पुलिस को मिल गई थी. पुलिस ने वाहन जांच अभियान के समय अवैध शराब के साथ दोनों तस्करों को पकड़ लिया. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ जारी है. जिसकी निशानदेही पर आगे भी गिरफ्तारियां होंगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP