रोहतास: जिले में शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. ताजा मामला कोचस थाना का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान कोचस पुलिस की नजर तेजी से भाग रही लग्जरी कार पर पड़ी.
नदी पुल के पास घेराबंदी
पुलिस ने कार का पीछा कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया. इस घटना के बारे में कोचस थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शराब जब्ती की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद वाहन आने के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के धर्मावती नदी पुल के पास घेराबंदी की गयी.
कार रोकने की कोशिश
इस दौरान मोहनियां की तरफ से आ रही एक काली रंग की इको वैन को पुलिस ने लाइट देकर रोकने का प्रयास किया. लेकिन वह भागने लगा. जिसका पीछा किया गया, तो कोचस वार्ड 5 के एक गली में कबाड़ी दुकान के पास कार लगा कर कारोबारी भाग निकला.
शराब माफियाओं में हड़कंप
कार में छुपाकर रखी गई उत्तरप्रदेश निर्मित 100 एमएल की 900 बोतल शराब पाई गई. जिसकी कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शराब की खेप पहुंचाने में किन-किन लोगों का हाथ है.