ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाती 'दारू की मंडी'.. देखें वायरल VIDEO

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:24 PM IST

यूं तो बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू है. लेकिन यहां अचानक ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिससे सरकार की किरकिरी हो जाती है. बिहार में जितनी आसानी से बोतलबंद पानी मिलता है उतनी ही आसानी से दारू भी बिकती दिखती है. 'रोहतास में दारू की मंडी' वाले वायरल वीडियो ने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
शराबबंदी वाले बिहार के रोहतास में सजती है दारू की मंडी

रोहतास: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Chapra Hooch Tragedy) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच रोहतास से एक ऐसा वीडियो वायरल (Rohtas Viral Video ) हो रहा है जो बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. ये वीडियो रोहतास के नोखा स्थित शिवपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गांव में शराब की मंडी सजी हुई है. खुलेआम दारू बेची और खरीदी जा रही है. इन लोगों के चेहरे पर न तो पुलिस का खौफ है और न ही शराबबंदी कानून का डर. लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर कोई अनहोनी हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा?

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराबकांड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई: इसुआपुर थाना के SHO, SI, चौकीदार और दफादार सस्पेंड

यहां सजती है दारू की मंडी: वायरल वीडियो रोहतास जिले के शिवपुर का बताया जा रहा है. महिलाएं लोगों को शराब बेच रहीं हैं. उन्हें दारू पिला रहीं हैं. लेकिन छपरा में जब जहरीली शराब से लोगों की मौत की खबर सामने आई तो रोहतास पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू की. जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. 30 लीटर देसी शराब के साथ चन्द्रयोग चौधरी नाम के युवक को पकड़ा है.

वायरल वीडियो पर रोहतास एसपी का दावा : बताया जाता है कि बिक रही ज्यादातर शराब स्प्रिट तथा महुआ निर्मित है. इसी तरह की शराब पीने से छपरा, सिवान में लोगों की मौते हो रहीं हैं. ऐसे में अगर इसकी आंच रोहतास तक पहुंची तो कोहराम मच जाएगा. इससे पहले कि कुछ अनहोनी हो, प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस संबंध में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को सर्कल इंस्पेक्टर व एसएचओ से जांच कराई गई. जिसमें यह वीडियो पुराना पाया गया है.



''वायरल वीडियो की जांच करवाने पर यह वीडियो पुराना पाया गया है. शराब माफियाओं की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. 2022 में अब तक तकरीबन 25 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. तथा 801 लीटर शराब बरामद किया गया है. कल भी शिवपुर गांव में छापेमारी के दौरान शराब माफिया चंद्रलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.''- आशीष भारतीय, एसपी रोहतास

बिहार शराबबंदी की खुल रही पोल: वायरल हो रहा वीडियो बताता है कि बिहार में खुलेआम दारू बेचने का धंधा चल रहा है. ये वीडियो कहीं न कहीं उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के रवैये पर सवाल खड़े करती है.एक तरफ जिला प्रशासन एवं पुलिस शराब माफिया पर नकेल कसने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर दारू की मंडी सजाकर खुलेआम शराब परोसी जा रही है. लोग लाइन लगाकर दारू खरीद रहे हैं. माना कि वीडियो पुराना होगा लेकिन बेचा तो शराबबंदी वाले बिहार में ही है.

*ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



शराबबंदी वाले बिहार के रोहतास में सजती है दारू की मंडी

रोहतास: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Chapra Hooch Tragedy) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच रोहतास से एक ऐसा वीडियो वायरल (Rohtas Viral Video ) हो रहा है जो बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. ये वीडियो रोहतास के नोखा स्थित शिवपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गांव में शराब की मंडी सजी हुई है. खुलेआम दारू बेची और खरीदी जा रही है. इन लोगों के चेहरे पर न तो पुलिस का खौफ है और न ही शराबबंदी कानून का डर. लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर कोई अनहोनी हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा?

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराबकांड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई: इसुआपुर थाना के SHO, SI, चौकीदार और दफादार सस्पेंड

यहां सजती है दारू की मंडी: वायरल वीडियो रोहतास जिले के शिवपुर का बताया जा रहा है. महिलाएं लोगों को शराब बेच रहीं हैं. उन्हें दारू पिला रहीं हैं. लेकिन छपरा में जब जहरीली शराब से लोगों की मौत की खबर सामने आई तो रोहतास पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू की. जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. 30 लीटर देसी शराब के साथ चन्द्रयोग चौधरी नाम के युवक को पकड़ा है.

वायरल वीडियो पर रोहतास एसपी का दावा : बताया जाता है कि बिक रही ज्यादातर शराब स्प्रिट तथा महुआ निर्मित है. इसी तरह की शराब पीने से छपरा, सिवान में लोगों की मौते हो रहीं हैं. ऐसे में अगर इसकी आंच रोहतास तक पहुंची तो कोहराम मच जाएगा. इससे पहले कि कुछ अनहोनी हो, प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस संबंध में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को सर्कल इंस्पेक्टर व एसएचओ से जांच कराई गई. जिसमें यह वीडियो पुराना पाया गया है.



''वायरल वीडियो की जांच करवाने पर यह वीडियो पुराना पाया गया है. शराब माफियाओं की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. 2022 में अब तक तकरीबन 25 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. तथा 801 लीटर शराब बरामद किया गया है. कल भी शिवपुर गांव में छापेमारी के दौरान शराब माफिया चंद्रलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.''- आशीष भारतीय, एसपी रोहतास

बिहार शराबबंदी की खुल रही पोल: वायरल हो रहा वीडियो बताता है कि बिहार में खुलेआम दारू बेचने का धंधा चल रहा है. ये वीडियो कहीं न कहीं उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के रवैये पर सवाल खड़े करती है.एक तरफ जिला प्रशासन एवं पुलिस शराब माफिया पर नकेल कसने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर दारू की मंडी सजाकर खुलेआम शराब परोसी जा रही है. लोग लाइन लगाकर दारू खरीद रहे हैं. माना कि वीडियो पुराना होगा लेकिन बेचा तो शराबबंदी वाले बिहार में ही है.

*ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



Last Updated : Dec 17, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.