रोहतास: बिहार के रोहतास में एलआईसी के ब्रांच मैनेजर (lic branch manager commits suicide in rohtas) सुजीत कुमार पांडे ने रविवार को अपने आवास पर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की खबर से सनसनी फैल गई. वरिष्ठ प्रबंधक मूलरूप से झारखंड के बोकारो शहर के रहने वाले हैं. लोगों ने बताया कि खुदकुशी से पहले उन्होंने अपना एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिस संबंध में पुलिस जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस भी परिजन का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही शव को निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे MO, लोगों ने कमीशन मांगने का आरोप लगाकर घेरा
सफाई कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुजीत कुमार पांडे अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. वे झारखंड के बोकारो के रहने वाले थे. रविवार की सुबह वह कई लोगों से मुलाकात की थी. लेकिन सुबह 9 बजे के बाद अचानक उन्होंने अपना दरवाजा बंद कर लिया. दिन में जब सफाई कर्मी पहुंचे तथा दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक लोगों को अंदेशा हुआ. बाद में जब अपार्टमेंट के गार्ड ने सीढ़ी लगाकर कमरे तक पहुंचा तो पाया कि कमरे के अंदर सुजीत पांडे मृत पड़े थे.
"सुबह सफाईकर्मी जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला. तीन चार लोग सीढ़ी लगाकर कमरे तक पहुंचा तो मृत पड़े थे. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. "- तेज प्रकाश, गार्ड
लोगों की जुटी भीड़ : घटना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू एरिया मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल मृतक का शव कमरे में ही है. उसके परिजनों का बोकारो से आने का इंतजार किया जा रहा है.सासाराम का एलआईसी का कार्यालय तथा प्रबंधक का आवास एक ही परिसर में है. किस परिस्थिति में प्रबंधक ने खुदकुशी की है. इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन में जुटी है.