रोहतास: बिहार के रोहतास में लैपटॉप चोरी का वीडियो वायरल हुआ. डेहरी थाने की पुलिस ने महज 15 घंटे के अंदर ही शातिर चोर को उसके ससुराल से गिरफ्तार (Laptop thief arrested in Rohtas) किया. पुलिस ने चोर के निशानदेही पर लैपटॉप और फोन खरीदने वाले को भी पकड़ लिया. पूरे मामले की जानकारी डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने दी.
ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: डेहरी रेलवे स्टेशन से बक्सर के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 26 किलो गांजा बरामद
चोर को पुलिस ने ससुराल से उठाया: वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जब छापेमारी की तो इस दौरान लैपटॉप का शातिर चोर मनीष मोहन अकोढ़ी गोला थाने छेत्र के शेरपुर का रहने वाला है. उसे रोहतास इलाके के उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया.
"चोरी के लैपटॉप और मोबाइल को बरामद कर लिया है. शातिर चोर के साथ दो खरीदने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम में शामिल सभी अधिकारियों को रिवार्ड के लिए रोहतास एसपी से अनुशंसा की जाएगी." -शुभांक मिश्रा, एएसपी डेहरी
लैपटॉप और मोबाइल को 5500 रुपये में बेचा: एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर चोरी की गई लैपटॉप व मोबाइल फोन आयर कोठा स्थित पवन कुमार और दीपक कुमार से बरामद की. पुलिस ने दोनों के पास से दो हजार नगद रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर मनीष मोहन ने लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर दोनों आरोपियों से 5500 में बेचने की बात को स्वीकार की है.
चोरी का वीडियो हुआ था वायरल: एएसपी ने बताया कि कल (मंगलवार) डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित महावीर बीघा में जय शर्मा के घर से एक मुंह बांधे अज्ञात चोर ने लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर ली थी. इस पूरे घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.