ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'किसी भी कीमत पर सासाराम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे'- JDU के EX-MLA का ऐलान

बेंगलुरु में विपक्षी दलो की बैठक में INDIA का गठन हुआ. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे नाखुश हैं. इसके बाद अब बिहार में स्थानीय स्तर पर जदयू नेता मुखर होने लगे हैं. गठबंधन में अभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा भी नहीं हुई कि जदयू नेता अपना दावा ठोंकने लगे हैं. कांग्रेस की पारंपरिक सीट सासाराम पर दावा ठोक दिया है.

ललन पासवान, पूर्व विधायक
ललन पासवान, पूर्व विधायक
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 4:58 PM IST

ललन पासवान, पूर्व विधायक.

सासारामः बिहार के सासाराम लोकसभा सीट से जदयू नेता पूर्व विधायक ललन पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. आज गुरुवार को ललन पासवान ने सासाराम के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते ऐलान किया कि किसी भी सूरत में सासाराम संसदीय सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसका कारण उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता

वक्त आने पर देंगे जवाबः पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार सासाराम सीट जदयू अपने खाते में लेगा एवं उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर जरूर मिलेगा. टिकट एवं सीट नहीं मिलने की स्थिति के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वक्त आने पर देंगे. लेकिन इतना तय है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव वे सासाराम से हर हाल में लड़ेंगे.

"सीएम नीतीश कुमार से हमने अपने मन की बात कह दी है. पिछले दो सालों से सीएम नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि हम सासाराम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. यह सीट इस बार जेडीयू के खाते में जाना चाहिए."- ललन पासवान, पूर्व विधायक

मीरा कुमार की है सीटः बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र पारंपरिक रूप से कांग्रेस का रहा है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार लगातार यहां से चुनाव लड़ती रही हैं. ऐसे में बेंगलुरु में हुए विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद कांग्रेस के सासाराम जैसे पारंपरिक सीट पर जदयू नेता के चुनाव लड़ने का दावा एवं घोषणा कहीं न कहीं गठबंधन को लेकर सवाल खड़े करते हैं. बता दें कि अभी विपक्षी दलों के गठबंधन का सिर्फ नाम ही तय हुआ है. सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.

ललन पासवान, पूर्व विधायक.

सासारामः बिहार के सासाराम लोकसभा सीट से जदयू नेता पूर्व विधायक ललन पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. आज गुरुवार को ललन पासवान ने सासाराम के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते ऐलान किया कि किसी भी सूरत में सासाराम संसदीय सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसका कारण उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता

वक्त आने पर देंगे जवाबः पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार सासाराम सीट जदयू अपने खाते में लेगा एवं उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर जरूर मिलेगा. टिकट एवं सीट नहीं मिलने की स्थिति के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वक्त आने पर देंगे. लेकिन इतना तय है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव वे सासाराम से हर हाल में लड़ेंगे.

"सीएम नीतीश कुमार से हमने अपने मन की बात कह दी है. पिछले दो सालों से सीएम नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि हम सासाराम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. यह सीट इस बार जेडीयू के खाते में जाना चाहिए."- ललन पासवान, पूर्व विधायक

मीरा कुमार की है सीटः बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र पारंपरिक रूप से कांग्रेस का रहा है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार लगातार यहां से चुनाव लड़ती रही हैं. ऐसे में बेंगलुरु में हुए विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद कांग्रेस के सासाराम जैसे पारंपरिक सीट पर जदयू नेता के चुनाव लड़ने का दावा एवं घोषणा कहीं न कहीं गठबंधन को लेकर सवाल खड़े करते हैं. बता दें कि अभी विपक्षी दलों के गठबंधन का सिर्फ नाम ही तय हुआ है. सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.