रोहतास: बिहार के रोहतास में गेमन पुल पर सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) हुआ. जहां बारुण के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. तभी तीनों बाइक सवार नजदीक के पुल पर ही टूटी हुई रेलिंग के पास गिरकर बेहोश हो गए. इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला डॉक्टर ने डेहरी थाने के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन को फोन कर इसकी सूचना दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक को वहां से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई और एडमिट कराया.
ये भी पढे़ं- Muzaffarpur News: पुल के एप्रोच मार्ग के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- ठेकेदारों की मनमानी से काम बंद
अज्ञात वाहन के कुचलने से तीन लोग घायल: कैमूर जिले के चैनपुर निवासी अभिनंदन कुमार अपने 60 वर्षीय पिता राम लाल सिंह का इलाज कराने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बड़िहा गया हुआ था. वहां से अपने एक दोस्त जायसवाल सिंह के साथ वापस लौट रहा था. तभी एनएच 2 पर डायवर्सन के कारण वह गेमन पुल क्रॉस करते हुए बारुण के नजदीक पहुंच गया. उसी समय सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया.
महिला डॉक्टर ने बचाई जान : जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार सोन नदी के उपर पुल के टूटे हुए रेलिंग के पास जाकर गिर गए. जिससे वे सभी लोग नदी में गिरने से बाल बाल बच गए. तभी अपने क्लीनिक की ओर आ रही महिला डॉक्टर नीलम की नजर इन तीनों पर पड़ी. तभी उन्होंने डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन को फोन कर उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी.
बेहतर इलाज के लिए किया रेफर: इधर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस टीम गेमन पुल पर गई और घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लेकर चली आई. वहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.