रोहतास: लॉकडाउन में घर वापसी के दौरान मजदूर लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के बिक्रमगंज का है, जहां मजदूरों से भरे ट्रक को पीछे से एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुम्बई से लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी के अरेर थाने के मूरेट गांव के रहने वाले सभी मजदूर मुंबई के भिवंडी में रहकर किसी निजी कंपनी में काम किया करते थे. लॉकडाउन के कारण कंपनी के मालिक ने इन सभी मजदूरों को ट्रक पर सवार कर वापस अपने घर मधुबनी भेज दिया. इसी दौरान रोहतास के बिक्रमगंज में कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में मजदूर घायल हो गए.
मजदूरों को मिलेगी सहायता- डीएम
पीड़ित मजदूर ने बताया कि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 30 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच के बाद मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए कहा गया. लेकिन इन मजदूरों के पास इतने पैसे नहीं है कि सीटी स्कैन करा सकें. इस मामले को लेकर जिला अधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी.