रोहतास: जिले के बिक्रमगंज में बारिश से कुछ निजात मिलने के बाद भी काव नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. काव नदी के आसपास बने दर्जनों घर बाढ़ की चपेट में है. इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि जिले में पिछले दिनों उम्मीद से अधिक बारिश हुई थी. जिसके बाद बिहार समेत रोहतास के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए है.
कैमूर पहाड़ी से निकलती है काव नदी
रोहतास कैमूर के पहाड़ी की गोद में बसा है. कैमूर पहाड़ी से कई छोटी बड़ी नदियां निकलती है. उसी कैमूर पहाड़ी से काव नदी भी निकलती है. जो जिले के लिए अब शोक नदी बनती जा रही है. काव नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि बिक्रमगंज के कई इलाके और घर पूरी तरह इसकी चपेट में आ गए है.
राहत कार्य शुरू कराने की मांग
वहीं, लोगों का कहना है कि घरों में पानी घुस गया है. वहीं, बाढ़ के पानी में कई युवा पुल से कूद कर नहा रहे है और स्टंट का खेल दिखा रहे है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. आश्चर्य की बात यह है कि इन्हें कोई रोकता भी नहीं है. जबकि पहले नहाने के दौरान कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, नदी का जलस्तर कम नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू कराने की मांग की है.