रोहतास: देश में जब से लॉकडॉउन हुआ है तब से करगहर के जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह लगातार लोगों की सेवा में लगे हैं. ऐसे में विधायक के अलावा कोचस में लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं. पार्टी के निर्देशानुसार उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा घर नहीं होगा. जहां राशन के अभाव में किसी घर में चूल्हा नहीं जलेगा.
जरुरतमंदों के बीच राहत सामाग्री
वहींं, विधायक अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे इलाके के गांव-गांव की खबर रख रहे हैं. साथ ही जो भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है. विधायक की ओर से लगातार लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. खासकर चावल, आटा और सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के जो गरीब तबके के लोग हैं उन लोगों की सूची उनके पास है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
विधायक ने कहा कि सभी जरुरतमंदों को हर तरह की राहत सामाग्री दी जा रही है. ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉक डॉउन से किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोना पड़े. उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. कार्यकर्ता ज्यादातर गरीबों के घर पर जाकर उसे खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं. जिसमें सब का सहयोग भी मिल रहा है.