सासाराम/औरंगाबाद: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां गुरुवार को कहा कि राजनीति में नारा लगा देना आसान है लेकिन गरीबों की मदद के लिए '56 इंच' का सीना होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति बदल दी है.
बिहार के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, हमलोगों ने जो किया है वह लेखा-जोखा लेकर आया हूं. हम क्या करेंगे, ये नहीं बताने आया हूं, हमने क्या किया है, यह बताने आया हूं. मोदीजी ने बिहार के लिए जो कुछ किया है, जितना खर्च किया है, वह बताने आया हूं.
बीजपी अध्यक्ष ने एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय के नाम पर बिहार को चारागाह बना दिया और चारा घोटाला कर दिया, अब रांची की जेल में बैठे हैं.
लालू राज में अपराध चरम पर
उन्होंने लोगों से पहचानने की अपील करते हुए कहा कि लालू राज में शहाबुद्दीन को कुछ नहीं किया गया, नीतीश कुमार के शासन में शहाबुद्दीन को जेल भेजा गया. लालू राज में गोपालगंज के दलित जिलाधिकारी कृष्णया की हत्या कर दी गई. लालू राज में पटना से व्यवसायी बिहार छोड़कर चले गए.
एनडीए सरकार में सुधरे हालत
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब एनडीए की सरकार आई तो हालत सुधरे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 24 प्रतिशत क्षेत्रों में बिजली थी, लेकिन आज शत-प्रतिशत क्षेत्रों में बिजली पहुंच गई है. आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल आरजेडी के लेाग भी विकास की बात कर रहे हैं. मोदी जी ने उनको विकास भी समझा दिया. अब वे भी समझ गए हैं कि बिहार के लोगों की आकांक्षा क्या है.
औरंगाबाद में नड्डा की चुनावी सभा
नड्डा ने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधिथ करते हुए कहा कि 'बिहार की धरती से यशस्वी नेता उपजे हैं. बिहार की धरती से हमें प्रेरणा मिलती है. बिहार की धरती प्रेरणा से भरी हुई है. बिहार उनका घर है और यहां आना गौरव की बात है.'
बिहार की धरती से यशस्वी नेता उपजे हैं. बिहार की धरती से हमें प्रेरणा मिलती है. बिहार की धरती प्रेरणा से भरी हुई है. बिहार उनका घर है और यहां आना गौरव की बात है
- जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
'चीन और पाकिस्तान में खलबली'
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि 'सीमा पर भारत के जांबाज सैनिक मुस्तैद हैं. अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक भारत ने 4,700 किलोमीटर सड़क बना लिया है. इसके कारण चीन में खलबली मची हुई है. चीन सीमा पर रोड कनेक्टिविटी है. अब सीमा पर प्लेन तक उतर सकते हैं. अटल टनल से भी भारत को काफी लाभ मिलने वाला है. पाकिस्तान और चीन की नापाक हरकत को भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में करारा जवाब दिया है.'
संबोधन में राम मंदिर का जिक्र
यहां राम मंदिर का जिक्र करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाने, भटकाने, अटकाने का काम किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. अब, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा.'