रोहतासः विधानसभा चुनाव में जेडीयू के हारे हुए सभी प्रत्याशियों सहित जिले के प्रमुख नेताओं ने समीक्षा बैठक की और आगे की रणनीति बनी. दरअसल जिले की 7 विधानसभा सीटों में से जेडीयू ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. लेकिन एक भी सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी जीत नहीं हासिल कर पाए.
ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास
जेडीयू के दिग्गजों को मिली थी हार
विधानसभा चुनाव में रोहतास जेडीयू का सूपड़ा साफ होने के बाद पहली बार जेडीयू के सभी पांचों प्रत्याशी एक साथ मिले और हार के कारणों को जानने की कोशिश की. रोहतास की 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. जिसमें सभी प्रत्याशियों को करारी हार हुई थी. वहीं सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों के करारी हार ने सबको चौंका दिया था. हारने वालों में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और कई बार मंत्री रह चुके जय कुमार सिंह के अलावा ललन पासवान, डॉ. अशोक कुमार, वशिष्ठ सिंह और नागेन्द्र चंद्रवंशी हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने JDU दफ्तर में पार्टी नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
"आखिर क्या कारण था कि सरकार के इतने बेहतरीन कामों के बावजूद पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा? इसकी वजह तलाशी जा रही है. सरकार के तमाम योजनाओं को बुनियादी स्तर पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रखंड स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिर से लगाया जा रहा है. ताकि पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके."-जय कुमार सिंह, जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री