सासाराम: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathore) का हालिया गाना 'यूपी में का बा' (UP Men Ka Ba) जितना लोगों को पंसद आ रहा है, उतना ही वह सियासी दलों के निशाने पर भी आ गई हैं. बीजेपी के बाद बिहार में उसकी सहयोगी जेडीयू ने भी इसको लेकर हमला बोला है. जेडीयू नेता ममता पांडे (JDU Leader Mamta Pandey) ने कहा कि नेहा महज सस्ती लोकप्रियता के लिए पहले बिहार को और अब उत्तर प्रदेश को बदनाम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'
जेडीयू नेता ममता पांडे ने नेहा राठौर पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह इस तरह का गाना गाने लगती हैं. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं लेकिन सिर्फ इन्हें यूपी में ही कमियां दिखाई देती हैं. या यूं कहें कि सिर्फ बिहार और यूपी को बदनाम करने के लिए वह इस तरह के गाने गाकर खुद को चर्चा में बनाए रखना चाहती हैं.
ममता पांडे ने कहा कि बिहार और यूपी में पिछले 5 सालों में काफी विकास हुआ है. अगर उन्हें देखना है तो आकर गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा सहित दूसरे शहरों में जाकर विकास देखें. उन्होंने नेहा को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लोकप्रियता हासिल करनी है तो बिहार और यूपी की सामाजिक कुरीतियों और मुद्दों को अपने गाने के बोल के माध्यम से देश के सामने लाएं. इससे लोग आपकी तारीफ करेंगे, मगर सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए बिहार और यूपी को बदनाम करना बंद कीजिए.
आपको बताएं कि पहले बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' से सुर्खियां बटोरने वाली नेहा सिंह राठोर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'यूपी में का बा... बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा' गाया है. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी और जेडीयू के नेता भले ही नेहा पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा खुलकर उनके समर्थन में आ गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार से आए एक गाने से डर गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वो गाना सुनना चाहिए जो आजकल सबसे ज्यादा सुना जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP