रोहतासः जिले की दिनारा विधानसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में महागठबंधन लोजपा और जदयू के उम्मीदवारों के लिए लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है.
रोहतास जिला के 7 विधानसभा सीटों में से एक दिनारा विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक जय कुमार सिंह चुनावी मैदान में है. दूसरी तरफ महागठबंधन के जमीनी स्तर के नेता विजय कुमार मंडल भी यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता और झारखंड के संगठन मंत्री रह चुके राजेंद्र सिंह बीजेपी का दामन छोड़कर लोजपा में शामिल हो गए हैंऔर दिनारा से किस्मत आजमा रहे हैं.
'जदयू की लड़ाई महागठबंधन से है'
वहीं, जदयू के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक जय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यहां लड़ाई आमने-सामने की है यानी जय कुमार सिंह का साफ कहना था कि दिनारा विधानसभा सीट पर जदयू की लड़ाई महागठबंधन से है. उन्होंने लोजपा पर तंज कसते हुए कहा कि लोजपा लड़ाई में कहीं भी शामिल नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार जय कुमार सिंह और बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह चुनावी मैदान में थे. जहां जय कुमार सिंह ने काफी कम मतों के अंतर से राजेंद्र सिंह को हराया था. इस दौरान दोनों उम्मीदवारों में मतों का अंतर तक़रीबन बाइस सौ के बीच था.
'विकास के लिए कई सारे कार्य किए'
एक सवाल के जवाब में जय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनसे नाराज हो सकती है. क्योंकि इस धरती पर सभी को खुश कर पाना किसी इंसान के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई सारे कार्य किए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में दिनारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाने का काम किया जा रहा है.
वहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र भी दिनारा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के द्वारा खोला जा रहा है. ऐसे में यहां के छात्र और छात्राओं को तकनीकी शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
अपार समर्थन दे रही है जनता
बहरहाल जदयू के उम्मीदवार जय कुमार सिंह ने साफ कहा है कि इस बार भी वह चुनाव जीतेंगे और उनकी लड़ाई सीधे महागठबंधन से है. उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह को दरकिनार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपार समर्थन दे रही है.