ETV Bharat / state

सूर्यपुरा की धरती से मिला राजनीति करियर को निखार- पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह - सूर्यपुरा की जनता

जयकुमार सिंह ने आगे की रणनीति पर बताया कि लोग अफवाहों के पीछे ना दौड़ें. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, जल्द ही विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:35 PM IST

रोहतास: जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रहे पूर्व विधायक जयकुमार सिंह कल्याणी गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें भाजपा नेता अमित पांडेय, राणा पांडेय और विद्यानंद पांडेय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि जब बिक्रमगंज में हम चुनाव हारे थे तब सूर्यपुरा से हमे जीत मिली थी. उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा की धरती से ही हमारे राजनीति करियर को निखार मिला इसलिए यहां की मिट्टी से मुझे विशेष लगाव है.

हार के बाद बढ़ जाती है जिम्मेवारी
पूर्व विधायक जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों में लोकप्रियता हासिल करने के लिये जनसंपर्क से बड़ा कोई सूत्रधार नहीं हो सकता. परिसीमन बदलने के बाद भी मुझे सूर्यपुरा की जनता का प्यार स्नेह मिला. उन्होंने कहा कि चुनाव हार जाने के बाद जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है. जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों के सुखों दुखों में शामिल होने के लिए आज में क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं.

rohtas
पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह

'किसानों के लिये पैक्स से बेहतर नहीं है कोई विकल्प'
जयकुमार सिंह ने आगे की रणनीति पर बताया कि लोग अफवाहों के पीछे ना दौड़ें. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, जल्द ही विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के लिये पैक्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. पैक्स अभी अपने दायित्वों को नहीं समझ पाया है. पूर्व विधायक ने कहा कि जिस दिन पैक्स पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना शुरू कर देगा किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलने लगेगा.

दक्षिण अफ्रीका में हुई युवक की मौत
पूर्व मंत्री ने अलीगंज के एक युवक राजेश कुमार का दक्षिण अफ्रीका में हुई मौत से मर्माहत हुए परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बेटे के खोने के गम में डूबे पीड़ित परिजनों को जितना संभव हो सकेगा मदद करूंगा.

रोहतास: जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रहे पूर्व विधायक जयकुमार सिंह कल्याणी गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें भाजपा नेता अमित पांडेय, राणा पांडेय और विद्यानंद पांडेय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि जब बिक्रमगंज में हम चुनाव हारे थे तब सूर्यपुरा से हमे जीत मिली थी. उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा की धरती से ही हमारे राजनीति करियर को निखार मिला इसलिए यहां की मिट्टी से मुझे विशेष लगाव है.

हार के बाद बढ़ जाती है जिम्मेवारी
पूर्व विधायक जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों में लोकप्रियता हासिल करने के लिये जनसंपर्क से बड़ा कोई सूत्रधार नहीं हो सकता. परिसीमन बदलने के बाद भी मुझे सूर्यपुरा की जनता का प्यार स्नेह मिला. उन्होंने कहा कि चुनाव हार जाने के बाद जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है. जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों के सुखों दुखों में शामिल होने के लिए आज में क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं.

rohtas
पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह

'किसानों के लिये पैक्स से बेहतर नहीं है कोई विकल्प'
जयकुमार सिंह ने आगे की रणनीति पर बताया कि लोग अफवाहों के पीछे ना दौड़ें. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, जल्द ही विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के लिये पैक्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. पैक्स अभी अपने दायित्वों को नहीं समझ पाया है. पूर्व विधायक ने कहा कि जिस दिन पैक्स पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना शुरू कर देगा किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलने लगेगा.

दक्षिण अफ्रीका में हुई युवक की मौत
पूर्व मंत्री ने अलीगंज के एक युवक राजेश कुमार का दक्षिण अफ्रीका में हुई मौत से मर्माहत हुए परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बेटे के खोने के गम में डूबे पीड़ित परिजनों को जितना संभव हो सकेगा मदद करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.