ETV Bharat / state

'आप पर एफआईआर दर्ज करा दें, सुधर जाइएगा'- जन सवांद में बिजली विभाग के JE पर बिफरे रोहतास DM - रोहतास डीएम ने जेई को फटकार लगायी

Jan Samvad in Rohtas रोहतास में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. लोगों ने डीएम के सामने उनकी शिकायत की. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया. लोगों से कहा कि बिचौलिये के संपर्क में नहीं रहें, सीधे अधिकारी से मिलें. पढ़ें, विस्तार से.

रोहतास DM
रोहतास DM
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 8:35 PM IST

रोहतास में जन संवाद.

रोहतास : बिहार के रोहतास में सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में दावा किया जाता रहा है कि सरकार की योजनाएं आम जनों तक पहुंच रही है. आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा. लेकिन, गुरुवार को जन सवांद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीएम के सामने ही शिकायतों की झड़ी लगा दी. इसके बाद डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगायी.

जेई पर भ्रष्टाचार के आरोपः जिले के डेहरी स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जन संवाद में एक ग्रामीण ने बिजली विभाग के जेई पर घर में घुसकर गाली गलौज करने व भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. डीएम ने जैसे ही शिकायत सुनी जेई सुजीत कुमार को मंच पर बुलाया. उसे चेतावनी देते हुए कहा कि आप पर एफआईआर दर्ज कर दें, सुधर जाइएगा. उन्होंने कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान से कहा कि जेई पर जांच कराइये. उन्होंने कहा कि अगर मैं जांच कराया तो कई लोगों पर गाज गिरेगी. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने जेई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये.

स्कूल पास छात्राओं से की जाती छेड़खानीः अजूबा बिगहा निवासी सत्यजीत प्रसाद ने कहा कि आवास योजना के तहत आवास बनाना शुरू किया तो उसे असामाजिक तत्वों उसे तोड़ दिया. मामले को सुनते ही डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई. डीएम ने कहा कि आवास योजना की समीक्षा के दौरान इसे क्यों नही बताया गया. उन्होंने बीडीओ को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. वही न्यू डीलियां स्थित रामारानी स्कूल की छात्राओं ने कहा कि स्कूल के मुख्य द्वार पर अवैध आटो स्टेंड है, छात्राओं पर फब्तियां कसी जाती है. डीएम ने एसडीएम से छात्राओं की समस्या के निदान करने का निर्देश दिया.

सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपः सुअरा हवाई अड्डे में रहने वाले लोगों ने आवास के लिए भूमि की मांग की. डीएम ने 10 दिनों के अंदर सीओ को विस्थापित लोगों को जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं घनी बीघा से आई एक छात्रा ने कहा कि उसके गांव की सड़क कई वर्षों से बन नहीं पाई है. जिस कारण पढ़ने के लिए आने-जाने में परेशानी होती है. सुअरा के किसान महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, बिचौलियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया. डीएम ने कृषि विभाग के पदाधिकारी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

"किसी भी विभाग का कार्य हो सीधे अधिकारी से मिलें. बिचौलियों से दूर रहें. प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार में अपनी समस्या को सुनाएं. यदि प्रखंड स्तर और अनुमंडल स्तर पर सुनवाई नहीं होती है, तो मेरे कार्यालय में आएं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू करने का हर संभव प्रयास जारी है."- नवीन कुमार, DM रोहतास

नियोजन मेला का आयोजनः जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीशी ने नियोजनालय से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार को लेकर सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रत्येक माह लागातार नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. नियोजन कार्यालय में ई डिजिटल लाइब्रेरी, युवकों को टूल किट वितरण व अन्य कई जानकारी दी. जन संवाद में एसडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, एमओ खुशुब कुमारी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में DCLR ऐहसान अहमद और PGRO रिजवान फिरदौस की यादगार विदाई, गाड़ी में की गई फूलों की बारिश

इसे भी पढ़ेंः युवाओं ने श्रमदान कर तैयार की 1 किलोमीटर सड़क, छठ घाट की सफाई में नप प्रशासन का नहीं मिला सहयोग

रोहतास में जन संवाद.

रोहतास : बिहार के रोहतास में सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में दावा किया जाता रहा है कि सरकार की योजनाएं आम जनों तक पहुंच रही है. आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा. लेकिन, गुरुवार को जन सवांद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीएम के सामने ही शिकायतों की झड़ी लगा दी. इसके बाद डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगायी.

जेई पर भ्रष्टाचार के आरोपः जिले के डेहरी स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जन संवाद में एक ग्रामीण ने बिजली विभाग के जेई पर घर में घुसकर गाली गलौज करने व भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. डीएम ने जैसे ही शिकायत सुनी जेई सुजीत कुमार को मंच पर बुलाया. उसे चेतावनी देते हुए कहा कि आप पर एफआईआर दर्ज कर दें, सुधर जाइएगा. उन्होंने कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान से कहा कि जेई पर जांच कराइये. उन्होंने कहा कि अगर मैं जांच कराया तो कई लोगों पर गाज गिरेगी. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने जेई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये.

स्कूल पास छात्राओं से की जाती छेड़खानीः अजूबा बिगहा निवासी सत्यजीत प्रसाद ने कहा कि आवास योजना के तहत आवास बनाना शुरू किया तो उसे असामाजिक तत्वों उसे तोड़ दिया. मामले को सुनते ही डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई. डीएम ने कहा कि आवास योजना की समीक्षा के दौरान इसे क्यों नही बताया गया. उन्होंने बीडीओ को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. वही न्यू डीलियां स्थित रामारानी स्कूल की छात्राओं ने कहा कि स्कूल के मुख्य द्वार पर अवैध आटो स्टेंड है, छात्राओं पर फब्तियां कसी जाती है. डीएम ने एसडीएम से छात्राओं की समस्या के निदान करने का निर्देश दिया.

सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपः सुअरा हवाई अड्डे में रहने वाले लोगों ने आवास के लिए भूमि की मांग की. डीएम ने 10 दिनों के अंदर सीओ को विस्थापित लोगों को जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं घनी बीघा से आई एक छात्रा ने कहा कि उसके गांव की सड़क कई वर्षों से बन नहीं पाई है. जिस कारण पढ़ने के लिए आने-जाने में परेशानी होती है. सुअरा के किसान महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, बिचौलियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया. डीएम ने कृषि विभाग के पदाधिकारी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

"किसी भी विभाग का कार्य हो सीधे अधिकारी से मिलें. बिचौलियों से दूर रहें. प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार में अपनी समस्या को सुनाएं. यदि प्रखंड स्तर और अनुमंडल स्तर पर सुनवाई नहीं होती है, तो मेरे कार्यालय में आएं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू करने का हर संभव प्रयास जारी है."- नवीन कुमार, DM रोहतास

नियोजन मेला का आयोजनः जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीशी ने नियोजनालय से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार को लेकर सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रत्येक माह लागातार नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. नियोजन कार्यालय में ई डिजिटल लाइब्रेरी, युवकों को टूल किट वितरण व अन्य कई जानकारी दी. जन संवाद में एसडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, एमओ खुशुब कुमारी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में DCLR ऐहसान अहमद और PGRO रिजवान फिरदौस की यादगार विदाई, गाड़ी में की गई फूलों की बारिश

इसे भी पढ़ेंः युवाओं ने श्रमदान कर तैयार की 1 किलोमीटर सड़क, छठ घाट की सफाई में नप प्रशासन का नहीं मिला सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.