रोहतास: चार दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. इसी कड़ी में जिले के डेहरी में छठ पूजा के मौके पर भक्ति जागरण संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर वृंदावन से आए कलाकारों के भाव नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ें: रोहतासः छठ पर्व के बाद अलग-अलग हादसों में 2 की मौत
दरअसल, डेहरी स्थित अंबेडकर चौक पर जवाहर इंडिया क्लब के तत्वावधान में भक्ति जागरण संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. उदय सिन्हा व एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया. वहीं, इस मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुष देर रात तक भक्ति जागरण का आनंद लेते रहे.
भक्ति जागरण संध्या में यूपी की गायिका रीना मिश्रा व गायक सनी शंकर, रंजय कुमार कर्ण ने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. वहीं, वृंदावन से आए कलाकारों के राधा कृष्ण की जोड़ी में भाव नृत्य को लोगों ने खूब सराहा.
कार्यक्रम में छठ के गीतों पर भी वृंदावन से आए कलाकारों ने गीतों के समावेश के साथ सुंदर झांकी की प्रस्तुति की. मौके पर जवाहर इंडिया क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश कश्यप स्वर्णकार समाज के सुनील शरद, पूजा समिति के अरुण शर्मा सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष देर रात तक भक्ति रस का आनंद लेते रहे.
ये भी पढ़ें: उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुई छठ पूजा, सुहागिन महिलाओं ने छठी मैया से की पुत्री की कामना