ETV Bharat / state

अब तो ऊपर वाला ही बचाए! बिहार के सिंचाई विभाग के कार्यालय से कर्मी बेचता है शराब - liquor business in Irrigation department

प्रदेश में सालों से शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब तस्करी जारी है. रोहतास में चौकाने वाला मामले सामने आया है. यहां सिंचाई विभाग के एक कर्मी को ही शराब कारोबार में संलिप्त पाया गया है.

बरामद शराब
बरामद शराब
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:25 PM IST

रोहतास: एक तरफ नीतीश कुमार प्रदेश में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने को लेकर बराबर निर्देश देते रहते हैं, तो दूसरी तरफ सरकारी कर्मी ही इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रोहतास जिला के दरीहट थाना अंतर्गत सिंचाई विभाग का एक कर्मचारी ही शराब कारोबार में संलिप्त था. पुलिस की छापेमारी में सिंचाई विभाग के कार्यालय से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

मामला के जिला के दरीहट थाना अंतर्गत आयर कोठा स्थित सिंचाई विभाग कार्यलय का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंचाई विभाग के धर्मराज सिंह नाम का एक कर्मचारी कार्यालय से ही शराब बेचने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान कर्मी फरार हो गये. साथ ही पुलिस को कार्यालय से शराब बिक्री से संबंधित हिसाब-किताब का कागज भी बरामद हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मौडीहा के धर्मराज सिंह सिंचाई विभाग के कार्यालय में कार्यरत है. वो वहां शराब तस्करी का काम किया करते थे. इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत की जांच की जा रही है.

रोहतास: एक तरफ नीतीश कुमार प्रदेश में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने को लेकर बराबर निर्देश देते रहते हैं, तो दूसरी तरफ सरकारी कर्मी ही इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रोहतास जिला के दरीहट थाना अंतर्गत सिंचाई विभाग का एक कर्मचारी ही शराब कारोबार में संलिप्त था. पुलिस की छापेमारी में सिंचाई विभाग के कार्यालय से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

मामला के जिला के दरीहट थाना अंतर्गत आयर कोठा स्थित सिंचाई विभाग कार्यलय का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंचाई विभाग के धर्मराज सिंह नाम का एक कर्मचारी कार्यालय से ही शराब बेचने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान कर्मी फरार हो गये. साथ ही पुलिस को कार्यालय से शराब बिक्री से संबंधित हिसाब-किताब का कागज भी बरामद हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मौडीहा के धर्मराज सिंह सिंचाई विभाग के कार्यालय में कार्यरत है. वो वहां शराब तस्करी का काम किया करते थे. इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.