रोहतासः सासाराम में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. ऐसे में मूर्ति कलाकार बढ़ती महंगाई को लेकर भी काफी परेशान हैं. बढ़ती महंगाई के वजह से भी मूर्ती कलाकार कापी परेशान हैं, जिससे वे इस व्यवसाय को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.
मूर्ति कलाकारों की बढ़ रही मुश्किलें
सरस्वती पूजा आने में महज दो दिन बाकी है. ऐसे में बढ़ती महंगाई का असर सरस्वती पूजा पर भी दिख रहा है और बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मूर्ति कलाकारों को काफी मेहनत करने के बाद भी उन्हें कस्टमर नहीं, मिल पा रहा है. वहीं, बढ़ती महंगाई के वजह से भी मूर्ति कलाकारों के लिए अब इस व्यवसाय से जुड़े रहना मुश्किल हो रहा है. मूर्ति कलाकारों को मिट्टी उचित दामों पर नहीं, मिलने से काफी परेशानियां होती है. ऐसे में सासाराम के मूर्ति कलाकार उपेंद्र कुमार भी बढ़ती महंगाई और घटती मूर्तियों की डिमांड से काफी परेशान है.
ये भी पढ़ेंः PU के हॉस्टलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी, सरस्वती पूजा पर कानून न तोड़ने की हिदायत
मूर्ति कलाकार व्यवसाय को छोड़ने पर मजबूर
इस बारे में मूर्ति कलाकार उपेंद्र कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा की तैयारी 3 महीने पहले से ही की जाती है. उसके बावजूद उन्हें मेहनत के हिसाब से फायदा नहीं मिल पाता. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अब इस व्यवसाय में सिर्फ घाटा ही लग रहा है. ऐसे में अब वह इस व्यवसाय को छोड़कर किसी और व्यवसाय में जुड़ना चाहते हैं.