रोहतास: बिहार के रोहतास में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि इलाके में धड़ल्ले से ओवरलोडेड अवैध बालू लदे वाहन को पास कराया जा रहा है. इसी सूचना पर सोमवार को डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री खुद दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गईं. इस दौरान डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मकराइन स्थित बालू घाट पर पहुंचीं जहां, उन्होंने धर्म कांटा की जांच की.
यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई
रोहतास में बालू का अवैध खनन: बता दें कि इस दौरान बालू घाट पर अचानक पुलिस प्रशासन की गाड़ियां देख बालू के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. दरअसल डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मकराइन के समीप सोमवार की शाम एसडीएम चंद्रिमा अत्री के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर ओवरलोडेड बालू लदे तीन ट्रक व एक हाईवा को जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान में सीओ अनामिका कुमारी, डालमियानगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी: एसडीएम ने बताया कि मकराइन घाट का निरीक्षण करने सोमवार की शाम वह गई थी. इसी दौरान ओवरलोडेड तीन बालू लदा ट्रक व एक हाईवा को जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई करने के लिए डालमियानगर थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.
"डालमियानगर के मकराइन में ओवर लोडेड अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी की गई. डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मकराइन से ओवरलोडेड चार वाहनों को जब्त किया गया है. किसी भी कीमत पर इलाके में अवैध खनन व ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी."- चंद्रिमा अत्री, एसडीएम डेहरी रोहतास