ETV Bharat / state

रोहतास : सदर अस्पताल में मरीज की बिगड़ी तबीयत , परिजनों ने दूषित ब्लड देने का लगाया आरोप

रोहतास सदर अस्पताल में एक मरीज के परिजन ने अस्पतास प्रशासन पर दूषित ब्लड देने का लगाया आरोप लगाया है. वहीं, महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजन ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:02 AM IST

rohtas

रोहतास: जिले के सदर अस्पताल में ब्लड बैंक से ब्लड लेकर मरीज अमृता देवी को चढ़ाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद परिजनों ने दूषित ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

rohtas
दूषित ब्लड देने का आरोप

अस्पतास कैम्पस में मिला नरमुंड
बता दें कि सदर अस्पाल आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का केंद्र बना रहता है. बीते दिनों में पोस्टमार्टम हॉउस के कैम्पस से नरमुंड मिलने पर अस्पताल प्रशासन की जम कर किरकिरी हुई थी. वही पीड़ित महिला कैमूर की बताई जा रही है.

अस्पताल में मरीज की बिगड़ी तबीयत

दूषित ब्लड देने का आरोप
परिजनों ने डॉकटरों पर दूषित ब्लड देने का आरोप लगाया है. महिला की पति ने बताया कि वे ब्लड के लिए वह परेशान थे, जब एक परिजन के रक्तदान के बाद ब्लड मिला भी तो उसे चढ़ाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे रक्त चढ़ाना बंद कर दिया.

रोहतास: जिले के सदर अस्पताल में ब्लड बैंक से ब्लड लेकर मरीज अमृता देवी को चढ़ाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद परिजनों ने दूषित ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

rohtas
दूषित ब्लड देने का आरोप

अस्पतास कैम्पस में मिला नरमुंड
बता दें कि सदर अस्पाल आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का केंद्र बना रहता है. बीते दिनों में पोस्टमार्टम हॉउस के कैम्पस से नरमुंड मिलने पर अस्पताल प्रशासन की जम कर किरकिरी हुई थी. वही पीड़ित महिला कैमूर की बताई जा रही है.

अस्पताल में मरीज की बिगड़ी तबीयत

दूषित ब्लड देने का आरोप
परिजनों ने डॉकटरों पर दूषित ब्लड देने का आरोप लगाया है. महिला की पति ने बताया कि वे ब्लड के लिए वह परेशान थे, जब एक परिजन के रक्तदान के बाद ब्लड मिला भी तो उसे चढ़ाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे रक्त चढ़ाना बंद कर दिया.

Intro:Desk Bihar / Date:- 11 Dec 2019
From:- Ravi Kumar / Sasaram
Slug:-
Bh_roh_05_blood_bh10023

रोहतास : जिला मुख्यालय में स्थित सासाराम का सदर हस्प्ताल आये दिन किसी न किसी कारणों को लेकर चर्चा का केंद्र बना रहता है अभी बिगत दिनों पहले हस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस के कैम्पस में नरमुंड मिलने मामले को लेकर हस्प्ताल प्रशाशन की जम कर किरकिरी हुई थी वही ताजा मामला एक महिला मरीज के साथ हुई जब परिजनों ने खराब ब्लड चढ़ाने का आरोप लगा कर फिर से हस्प्ताल प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया
Body:दरसल जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ब्लड बैंक से ब्लड लेकर मरीज को चढ़ाने के बाद महिला मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। कैमूर जिला के बेलाव के रहने वाले रमेश कुमार तिवारी की पत्नी अमृता देवी को यह रक्त चढ़ाया गया था। इसके बाद चिकित्सकों ने फिलहाल ब्लड चढ़ाना बंद कर दिया है।
परिजनों ने दूषित ब्लड देने का ब्लड बैंक पर आरोप लगाया है। बीमार महिला की पति ने बताया कि कल से ही ब्लड के लिए वह परेशान थे। आज जब किसी तरह एक परिजन के रक्तदान के बाद ब्लड मिला भी तो उसे चढ़ाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ रही है। जिसके बाद ब्लड चलाना बंद कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है हस्प्ताल से ही दूषित ब्लड मरीज को दी गई जिस कारण मरीज की तबियत बिगड़ गई

बाइट:- सुमन (स्वास्थ्य कर्मी)
बाइट-- रमेश तिवारी (मरीज के पति)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.