रोहतास: जिले के सदर अस्पताल में ब्लड बैंक से ब्लड लेकर मरीज अमृता देवी को चढ़ाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद परिजनों ने दूषित ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
अस्पतास कैम्पस में मिला नरमुंड
बता दें कि सदर अस्पाल आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का केंद्र बना रहता है. बीते दिनों में पोस्टमार्टम हॉउस के कैम्पस से नरमुंड मिलने पर अस्पताल प्रशासन की जम कर किरकिरी हुई थी. वही पीड़ित महिला कैमूर की बताई जा रही है.
दूषित ब्लड देने का आरोप
परिजनों ने डॉकटरों पर दूषित ब्लड देने का आरोप लगाया है. महिला की पति ने बताया कि वे ब्लड के लिए वह परेशान थे, जब एक परिजन के रक्तदान के बाद ब्लड मिला भी तो उसे चढ़ाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे रक्त चढ़ाना बंद कर दिया.