रोहतासः बिहार सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है. अब वैसे बच्चे जिनके हृदय में छेद है और हृदय रोग से ग्रसित हैं, उनके संपूर्ण इलाज और सफल ऑपरेशन का जिम्मा भी बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने लिया है. इसी के तहत जिले के हार्ट पेशेंट बच्चों को एम्बुलेंस से (Heart Patient Children Sent Hyderabad) पटना भेजा गया. जहां से बाई एयर ये हैदराबाद जाएंगे. यहां बच्चों का इलाज पूरी तरह से निशुल्क होगा.
ये भी पढ़ेंः बाल हृदय योजना के तहत अब तक 208 बच्चों का हुआ सफल सर्जरीः मंगल पांडेय
बिहार स्वास्थ विभाग की बाल हृदय योजना के तहत रोहतास जिले के 9 बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए हवाई जहाज से हैदराबाद भेजा गया. जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल से इन बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ एंबुलेंस से पटना एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जहां से यह लोग बाई एयर हैदराबाद जाएंगे. हैदराबाद में इन बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी.
सिविल सर्जन ने बताया कि प्राइमरी लेवल पर जांचोपरांत जब ऑपरेशन किया जाना जरूरी होता है तो स्वास्थ विभाग संपूर्ण खर्च पर इन बच्चों को ऑपरेशन के लिए हैदराबाद या अन्य जगहों पर भेजती है, साथ में उनके अभिभावक भी होते हैं.
बता दें कि बिहार सरकार की बाल हृदय योजना के तहत बच्चों के हृदय रोग की मुफ्त जांच और इलाज हो रहा है. इस योजना की शुरुआत 1 अप्रेल 2021 से हुई है. योजना से कम आय वाले परिवारों की उम्मीदें बढ़ी हैं. हर माह दो से तीन बार बच्चों को सामूहिक इलाज के लिए अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों में भेजने की प्रक्रिया जारी है. अब तक हृदय रोग से ग्रस्त राज्य के 208 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है. बच्चों के लिए सरकार की यह योजना वरदान साबित हो रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP