रोहतास : बिहार के रोहतास में एक सरकारी अधिकारी को डॉक्यूमेंट से छेड़छाड़ करने के आरोप में दर्ज कांड में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सरकारी अधिकारी को अररिया थाने की पुलिस ने रोहतास में आकर उसे गिरफ्तार किया (Government doctor arrested by Araria Police) और फिर वापस अररिया लेकर चली गई. बता दें कि जिले में सीएचसी एक चिकित्सक की गिरफ्तारी से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया. वहीं लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar Violence: 'सर, बेकसूरों को परेशान कर रहा प्रशासन', रोहतास DM से हिंसा प्रभावित लोगों की गुहार
SDPO ने की मामले की पुष्टि : वही पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पहले बंद कमरे में पूछताछ की उसके बाद कोचस से अररिया जिला लेकर चली गई. पूरे मामले को लेकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
डॉ. विजय कुमार गिरफ्तार : मिली जानकारी के मुताबिक कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अररिया जिला की पुलिस ने रोहतास पुलिस के सहयोग से डॉ. विजय कुमार को गिरफ्तार किया है.
वारंट किया गया था जारी : बताया जाता है कि अररिया जिला में जब उनकी पदस्थापना थी, उस दौरान एक जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ के मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था. उसी मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था. जिसके अनुपालन के लिए अररिया जिला की पुलिस रोहतास पहुंची तथा रोहतास जिला के कोचस थाना के पुलिस के सहयोग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया.