रोहतासः बिहार के रोहतास में डेंगू से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के नीलकोठी का है. डेंगू से एक छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान व्यवसायी जियाऊदीन उर्फ गुड्डू की 16 वर्षीय पुत्री के रूप हुई है, जो गोसिया मस्जिद के नजदीक की रहने वाली थी. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ाई करती थी. पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थी.
रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टिः परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले उसे बुखार की शिकायत पर जांच कराई गई तो रिपोर्ट में डेंगू की बात सामने आई. इसके बाद उसके पिता नजदीक के डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे स्लाइन चढ़ाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. डॉक्टर ने जमुहार के एनएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस से नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने की मौत हो गई.
लापरवाही बरतने का आरोपः छात्रा की मौत को लेकर लोग आक्रोशित हो गए हैं. लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया. प्लेटलेट्स 93000 था. 3 घंटे में 3 बोतल स्लाइन चढ़ा दिया गया था, इसी कारण से उसकी तबीयत और बिगड़ गई. परिजनों ने मोहल्ले में पसरी गंदगी को लेकर भी नगर परिषद को भी जिम्मेवार ठहराया है.
"3 दिन पहले बुखार हुआ था. इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो तीन बोतल स्लाइन चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे रेफर कर दिया गया था. नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई." -रिंकु कुमार, परिजन
एक महिला की हुई थी मौतः मृतका के पिता जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू की थाने के सामने ही जूते चप्पल की दुकान है. मृतका 2 बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी. गौरतलब है कि विगत दिनों पहले भी डेंगू से ही न्यू एरिया मोहल्ले में एक विवाहित महिला पिंकी देवी की मौत हो गई थी. लोगों ने डेहरी डालमिया नगर परिषद को जिम्मेवार ठहराया था. ऐसे में डेंगू से लगातार हो रही मौत से लोग आक्रोशित हैं.
यह भी पढ़ेंः रोहतास में डेंगू से महिला की मौत, लोगों ने नगर परिषद को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गंदगी और जल जमाव के कारण स्थिति गंभीर