ETV Bharat / state

Rohtas News: अनिल कपूर के 'नायक' की भूमिका में रोहतास की काजल, सभी फैसले पर लगेगी मुहर - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास के नोखा स्थित हथिनी पंचायत में एक छात्रा तीन दिन के लिए मुखिया (girl student became mukhiya for three days ) बन गई है. इन तीन दिनों में वह जो भी फैसले लेगी वह ग्राम सभा द्वारा पारित भी की जाएगी. आखिर यह पूरा मामला क्या है? पूरी कहानी विस्तार से जानने के लिए पढ़े रिपोर्ट..

रोहतास में तीन दिन के लिए मुखिया बनी छात्रा
रोहतास में तीन दिन के लिए मुखिया बनी छात्रा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:46 PM IST

रोहतास में तीन दिन के लिए मुखिया बनी छात्रा

रोहतासः बिहार के रोहतास जिला के नोखा स्थित हथिनी पंचायत में 3 दिनों के लिए नौवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी को पंचायत का मानक मुखिया बनाया (girl student became mukhiya) गया है. चौंकिए मत, यह मुखिया सिर्फ नाम की नहीं है. गांवों में घूमती है और सरकारी योजनाओं की जांच भी कर रही है. दरअसल, काजल को यह मौका एक प्रतियोगिता में विजयी होने पर मिला है. यह प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन पर मां सरस्वती की वंदना सुनिए, 6 साल का बच्चा मंत्रमुग्ध कर देगा

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए था मुखिया बनने का पुरस्कारः दरअसल, 26 जनवरी उपलक्ष्य पर हथिनी पंचायत में छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें पुरस्कार रखा गया था कि, जो इसमें अव्वल होगा. उसे ग्राम सभा द्वारा वर्तमान मुखिया के सहमति से 3 दिनों के लिए पंचायत का मानक मुखिया बनाया जाएगा. इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी नीतिगत फैसले मानक मुखिया लेगा, उसे ग्रामसभा सर्वसम्मति से पारित करेगी.

"ग्रामीणों के राय विचार के बाद बच्चों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीणों का यह फैसला है. अब देखना है कि इन 3 कार्य दिवस में मुखिया बनी काजल कुमारी गांव के विकास के लिए क्या-क्या नीतिगत फैसले लेती है "- दयानंद सिंह, वर्तमान मुखिया, हथिनी पंचायत

प्रतियोगिता में अव्वल आने पर मिला मौकाः हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह की देखरेख में हथिनी के उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पंचायत भर के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुई. इसमें सबसे अधिक अंक लाकर काजल कुमारी अव्वल रही. इसके बाद वर्तमान मुखिया ने तीन दिनों के लिए काजल को अपनी कुर्सी सौंप दी. साथ ही पूरे गांव ने काजल कुमारी का स्वागत किया. बड़ी बात यह है कि वर्तमान मुखिया ने अपनी नेम-प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी भी 3 दिनों के लिए काजल कुमारी को दी. ताकि वे पंचायत के विभिन्न गांव में घूम कर सरकारी योजनाओं की जांच कर सके.
प्रदूषण और गंदगी दूर करने पर होगा जोरः काजल कहती है कि उसे 3 दिनों के लिए मुखिया बनाए जाने पर वह काफी खुश है और पंचायत की जो मूल समस्याएं हैं. वह उसे दूर करने की कोशिश करेगी. खासकर प्रदूषण, गंदगी तथा विद्यालय में छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देंगी. बड़ी बात यह है कि प्रतियोगिता परीक्षा में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को मुखिया के कैबिनेट में शामिल किया गया है, जो मुखिया के साथ ही रहेंगे.

"तीन दिनों के लिए मुखिया बनाए जाने पर मैं काफी खुश हूं और पंचायत की जो मूल समस्याएं हैं. उसे दूर करने की कोशिश करूंगी. खासकर प्रदूषण, गंदगी तथा विद्यालय में छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देंगी"- काजल कुमारी, मुखिया बनी छात्रा

रोहतास में तीन दिन के लिए मुखिया बनी छात्रा

रोहतासः बिहार के रोहतास जिला के नोखा स्थित हथिनी पंचायत में 3 दिनों के लिए नौवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी को पंचायत का मानक मुखिया बनाया (girl student became mukhiya) गया है. चौंकिए मत, यह मुखिया सिर्फ नाम की नहीं है. गांवों में घूमती है और सरकारी योजनाओं की जांच भी कर रही है. दरअसल, काजल को यह मौका एक प्रतियोगिता में विजयी होने पर मिला है. यह प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन पर मां सरस्वती की वंदना सुनिए, 6 साल का बच्चा मंत्रमुग्ध कर देगा

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए था मुखिया बनने का पुरस्कारः दरअसल, 26 जनवरी उपलक्ष्य पर हथिनी पंचायत में छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें पुरस्कार रखा गया था कि, जो इसमें अव्वल होगा. उसे ग्राम सभा द्वारा वर्तमान मुखिया के सहमति से 3 दिनों के लिए पंचायत का मानक मुखिया बनाया जाएगा. इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी नीतिगत फैसले मानक मुखिया लेगा, उसे ग्रामसभा सर्वसम्मति से पारित करेगी.

"ग्रामीणों के राय विचार के बाद बच्चों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीणों का यह फैसला है. अब देखना है कि इन 3 कार्य दिवस में मुखिया बनी काजल कुमारी गांव के विकास के लिए क्या-क्या नीतिगत फैसले लेती है "- दयानंद सिंह, वर्तमान मुखिया, हथिनी पंचायत

प्रतियोगिता में अव्वल आने पर मिला मौकाः हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह की देखरेख में हथिनी के उच्चतर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पंचायत भर के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुई. इसमें सबसे अधिक अंक लाकर काजल कुमारी अव्वल रही. इसके बाद वर्तमान मुखिया ने तीन दिनों के लिए काजल को अपनी कुर्सी सौंप दी. साथ ही पूरे गांव ने काजल कुमारी का स्वागत किया. बड़ी बात यह है कि वर्तमान मुखिया ने अपनी नेम-प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी भी 3 दिनों के लिए काजल कुमारी को दी. ताकि वे पंचायत के विभिन्न गांव में घूम कर सरकारी योजनाओं की जांच कर सके.
प्रदूषण और गंदगी दूर करने पर होगा जोरः काजल कहती है कि उसे 3 दिनों के लिए मुखिया बनाए जाने पर वह काफी खुश है और पंचायत की जो मूल समस्याएं हैं. वह उसे दूर करने की कोशिश करेगी. खासकर प्रदूषण, गंदगी तथा विद्यालय में छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देंगी. बड़ी बात यह है कि प्रतियोगिता परीक्षा में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को मुखिया के कैबिनेट में शामिल किया गया है, जो मुखिया के साथ ही रहेंगे.

"तीन दिनों के लिए मुखिया बनाए जाने पर मैं काफी खुश हूं और पंचायत की जो मूल समस्याएं हैं. उसे दूर करने की कोशिश करूंगी. खासकर प्रदूषण, गंदगी तथा विद्यालय में छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देंगी"- काजल कुमारी, मुखिया बनी छात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.