ETV Bharat / state

रोहतास में लगा भूतों का मेला, यूं भगाया जाता है भूत.. देखें VIDEO

21वीं सदी में जहां दुनियां भर में लोग अंतरिक्ष पर जाकर ग्रहों पर नए जीवन की संभावना तलाश रहे हैं. देश में एक अक्टूबर से 5जी सेवाएं (5G Services) शुरू हो गई. वही भारत का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां लोगों के मन का अंधविश्वास इतना बड़ा है कि वो भूत प्रेत के चक्कर में मेला ही लगा देते हैं (Ghost Fair on Sharadiya Navratri). रोहतास जिले के घिनहु ब्रह्म स्थान पर नवरात्र के मौके पर भूत मेले का आयोजन होता है. इस मेले में कथित तौर पर भूत प्रेत बाधा पीड़ित लोग पहुंचते हैं.

भूतों का मेला
भूतों का मेला
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:19 PM IST

रोहतासः जिले के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्र पर गजब का नजारा देखने को मिलता है. यहां कहीं कोई औरत जोर-जोर से सिर हिलाती नजर आती हैं, तो कहीं कोई महिला जमीन पर लेट कर प्रेत-आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रयास कर रही हाेती हैं. अंधविश्वास के चलते लोग मानते हैं कि यहां पर इंसान की शक्ल में भूत घूमते हैं. यहां पहुंचने वाली महिलाएं और पुरुष अजीब हरकतें करते देखे जाते हैं. पूरे नवरात्रि भूत-प्रेत का खेल चलता है. आसपास ही नहीं, अगल-बगल के जिले से भी लोग यहां प्रेत बाधा दूर करने के लिए पहुंचते हैं (Ghost Fair on Sharadiya Navratri).

इसे भी पढ़ेंः यहां लगता है भूतों का मेला, भूत की छाया से मुक्ति पाने को दूर-दूर से आते हैं लोग


गरीब वर्ग के लोग ही दिखाई देतेः यहां ओझा-तांत्रिक खासकर महिलाओं को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए प्रपंच रचते हैं. रोहतास के घिनहु ब्रह्म स्थान पर भूतों का मेला लगा हुआ इसमें ज्यादातर गरीब पिछड़े वर्ग के लोग ही दिखाई देते हैं. मेले में युवतियों, महिलाओं पर भूतों के साये को उतारने के लिए उनकी पिटाई की जाती है. मेले में तांत्रिक उनका बाल खींच-खींचकर पीटते हैं (Ghost beating at Ghinhu Brahma place). यहां मेले में दूर-दराज से आए लोगों का कहना है कि मेले में आकर मानसिक, शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यहां आकर जितनी भी समस्याएं हैं उनका समाधान हो जाता है. तांत्रिक बाबा पूजा-पाठ कर सारी बाधाएं दूर कर देते हैं. यहां ब्रह्म बाबा के प्रति आस्था और विश्वास करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में डीएम-एसपी ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण

श्रद्धा और अंधविश्वास की झलकः घिनहु बृह्म पर श्रद्धालुओं की श्रद्धा और अंधविश्वास की झलक देखने को मिलती है. मेले में जगह जगह खुले बालों में रोती-चीखती महिलाएं, टेन्ट में झाड़-फूंक करते तांत्रिक, बाधा दूर कराने को उमड़ी भीड़ ये बताने के लिए काफी है. अभी भी हम अंधविश्वास में जी रहे हैं. स्थानीय लोग बताते है की घिन्हू ब्रह्म में काफी शक्ति है.


रोहतासः जिले के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्र पर गजब का नजारा देखने को मिलता है. यहां कहीं कोई औरत जोर-जोर से सिर हिलाती नजर आती हैं, तो कहीं कोई महिला जमीन पर लेट कर प्रेत-आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रयास कर रही हाेती हैं. अंधविश्वास के चलते लोग मानते हैं कि यहां पर इंसान की शक्ल में भूत घूमते हैं. यहां पहुंचने वाली महिलाएं और पुरुष अजीब हरकतें करते देखे जाते हैं. पूरे नवरात्रि भूत-प्रेत का खेल चलता है. आसपास ही नहीं, अगल-बगल के जिले से भी लोग यहां प्रेत बाधा दूर करने के लिए पहुंचते हैं (Ghost Fair on Sharadiya Navratri).

इसे भी पढ़ेंः यहां लगता है भूतों का मेला, भूत की छाया से मुक्ति पाने को दूर-दूर से आते हैं लोग


गरीब वर्ग के लोग ही दिखाई देतेः यहां ओझा-तांत्रिक खासकर महिलाओं को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए प्रपंच रचते हैं. रोहतास के घिनहु ब्रह्म स्थान पर भूतों का मेला लगा हुआ इसमें ज्यादातर गरीब पिछड़े वर्ग के लोग ही दिखाई देते हैं. मेले में युवतियों, महिलाओं पर भूतों के साये को उतारने के लिए उनकी पिटाई की जाती है. मेले में तांत्रिक उनका बाल खींच-खींचकर पीटते हैं (Ghost beating at Ghinhu Brahma place). यहां मेले में दूर-दराज से आए लोगों का कहना है कि मेले में आकर मानसिक, शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यहां आकर जितनी भी समस्याएं हैं उनका समाधान हो जाता है. तांत्रिक बाबा पूजा-पाठ कर सारी बाधाएं दूर कर देते हैं. यहां ब्रह्म बाबा के प्रति आस्था और विश्वास करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में डीएम-एसपी ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण

श्रद्धा और अंधविश्वास की झलकः घिनहु बृह्म पर श्रद्धालुओं की श्रद्धा और अंधविश्वास की झलक देखने को मिलती है. मेले में जगह जगह खुले बालों में रोती-चीखती महिलाएं, टेन्ट में झाड़-फूंक करते तांत्रिक, बाधा दूर कराने को उमड़ी भीड़ ये बताने के लिए काफी है. अभी भी हम अंधविश्वास में जी रहे हैं. स्थानीय लोग बताते है की घिन्हू ब्रह्म में काफी शक्ति है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.