ETV Bharat / state

आप भी खरीदने जा रहे हैं नया सिम कार्ड तो होशियार! ऐसे हो रहा फर्जीवाड़ा

मोबाइल फोन का सिम खरीदते समय अब आपको काफी होशियार रहना होगा. रोहतास से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सिम खरीदने के दौरान ग्राहक के डॉक्यूमेंट पर फ्रॉड दुकानदार कई सिम एक्टिवेट कर लेता था. फिर उसे अपराधियों को बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार (Fraud mobile shopkeeper arrested in Rohtas) कर लिया गया है.

Fraud mobile shopkeeper arrested in Rohtas
Fraud mobile shopkeeper arrested in Rohtas
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 7:46 AM IST

रोहतासः अगर आप मोबाइल का सिम खरीदने जा रहे हैं तो जरा सतर्क रहिए. नहीं तो आप भी फर्जीवाड़े का शिकार (Fraud in Buying Sim Card) बन सकते हैं. रोहतास पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जीवाड़े का खुलासा किया, जिसमें ग्राहकों के कागजात से फर्जी सिम एक्टिवेट कर जालसाजी की जाती थी. पुलिस ने एक ऐसे ही जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार : बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट हुए खाली

दरअसल, चार दिन पहले जिले के राजपुर में इलाके के एक ज्वेलरी दुकान से लगभग आठ लाख की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद छानबीन के क्रम में घटनास्थल से एक मोबाइल फोन, सिम और बैटरी बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश के लिए जिले के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी.

इसे भी पढ़ें- ये क्या.. Flipkart ने लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर

बरामद मोबाइल का जब तकनीकी आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इस घटना के पूर्व इस मोबाइल में दो सिम का प्रयोग किया गया था. विशेष टीम के द्वारा उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारकों से जब इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि यह नंबर उनके पास नहीं है. सभी ने सिम डालमियानगर स्थित एक मोबाइल दुकान से खरीदने की बात बताई.

पुलिस को शक होने के बाद न्यू सिधौली डालमियानगर स्थित दुकान के मालिक राजकुमार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब भी कोई कस्टमर उसके दुकान पर सिम खरीदने आता था, तो उनके कागजात पर वो दो सिम एक्टिवेट करता था. एक ग्राहक को दे देता था, जबकि दूसरा अपने पास रख लेता था.

इसके बाद इन्हीं सिम कार्ड को दुकानदार जालसाजों को ऊंचे दाम पर बेचता था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों राजपुर में ज्वेलरी दुकान में जो चोरी की जो घटना हुई, उसमें इन दोनों सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. मामले में आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम तक उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

एसपी ने ऐसी ठगी से सावधान रहने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि नए सिमकार्ड खरीदते वक्त लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि फर्जी सिम का उपयोग करने वालों और फर्जी सिम निर्गत करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


रोहतासः अगर आप मोबाइल का सिम खरीदने जा रहे हैं तो जरा सतर्क रहिए. नहीं तो आप भी फर्जीवाड़े का शिकार (Fraud in Buying Sim Card) बन सकते हैं. रोहतास पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जीवाड़े का खुलासा किया, जिसमें ग्राहकों के कागजात से फर्जी सिम एक्टिवेट कर जालसाजी की जाती थी. पुलिस ने एक ऐसे ही जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार : बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट हुए खाली

दरअसल, चार दिन पहले जिले के राजपुर में इलाके के एक ज्वेलरी दुकान से लगभग आठ लाख की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद छानबीन के क्रम में घटनास्थल से एक मोबाइल फोन, सिम और बैटरी बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश के लिए जिले के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी.

इसे भी पढ़ें- ये क्या.. Flipkart ने लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर

बरामद मोबाइल का जब तकनीकी आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इस घटना के पूर्व इस मोबाइल में दो सिम का प्रयोग किया गया था. विशेष टीम के द्वारा उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारकों से जब इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि यह नंबर उनके पास नहीं है. सभी ने सिम डालमियानगर स्थित एक मोबाइल दुकान से खरीदने की बात बताई.

पुलिस को शक होने के बाद न्यू सिधौली डालमियानगर स्थित दुकान के मालिक राजकुमार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब भी कोई कस्टमर उसके दुकान पर सिम खरीदने आता था, तो उनके कागजात पर वो दो सिम एक्टिवेट करता था. एक ग्राहक को दे देता था, जबकि दूसरा अपने पास रख लेता था.

इसके बाद इन्हीं सिम कार्ड को दुकानदार जालसाजों को ऊंचे दाम पर बेचता था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों राजपुर में ज्वेलरी दुकान में जो चोरी की जो घटना हुई, उसमें इन दोनों सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. मामले में आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम तक उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

एसपी ने ऐसी ठगी से सावधान रहने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि नए सिमकार्ड खरीदते वक्त लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि फर्जी सिम का उपयोग करने वालों और फर्जी सिम निर्गत करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 18, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.