ETV Bharat / state

भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल - Karma Village

रोहतास जिले में एक भैंस की चोरी हो गयी. गांव के ही एक सदस्य पर मालिक ने आरोप लगाया. इसी के साथ विवाद हुआ और लाठी डंडा चलने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas Crime
Rohtas Crime
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:50 PM IST

रोहतासः आपसी विवाद के दौरान रोहतास जिले (Rohtas District) में 4 लोग घायल हो गए. घटना चेनारी इलाके के करमा गांव की है. सभी घायलों का इलाज चेनारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. मामला भैंस चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

बताया जाता है कि करमा गांव में गोविंद पासवान की भैंस चोरी हो गयी थी. गोविंद ने चोरी का आरोप गांव के ही शुकर पासवान पर लगा दिया. इसके बाद मामले को लेकर काफी विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा चलने लगा. इस दौरान गोविंद पासवान, शंकर पासवान, दिनेश पासवान तथा हरेंद्र पासवान घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि बात-बात में मामला बिगड़ गया और मारपीट में लोग घायल हो गये.

इन्हें भी पढ़ें- ठगी का नायाब तरीका: 'मुट्ठी बांधकर 21 बार लक्ष्मी का नाम लीजिए... 81 कदम चलकर आइए...'

मामले में चेनारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंता से बाहर है. स्थानीय अस्पताल में ही सभी का इलाज चल रहा है. रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में किसी अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

रोहतासः आपसी विवाद के दौरान रोहतास जिले (Rohtas District) में 4 लोग घायल हो गए. घटना चेनारी इलाके के करमा गांव की है. सभी घायलों का इलाज चेनारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. मामला भैंस चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

बताया जाता है कि करमा गांव में गोविंद पासवान की भैंस चोरी हो गयी थी. गोविंद ने चोरी का आरोप गांव के ही शुकर पासवान पर लगा दिया. इसके बाद मामले को लेकर काफी विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा चलने लगा. इस दौरान गोविंद पासवान, शंकर पासवान, दिनेश पासवान तथा हरेंद्र पासवान घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि बात-बात में मामला बिगड़ गया और मारपीट में लोग घायल हो गये.

इन्हें भी पढ़ें- ठगी का नायाब तरीका: 'मुट्ठी बांधकर 21 बार लक्ष्मी का नाम लीजिए... 81 कदम चलकर आइए...'

मामले में चेनारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंता से बाहर है. स्थानीय अस्पताल में ही सभी का इलाज चल रहा है. रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में किसी अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.