ETV Bharat / state

रोहतास: शेरशाह कॉलेज का पूर्व प्रिंसपल गिरफ्तार, वेतन भुगतान के लिए कमीशन मांगने का आरोप

शेरशाह कॉलेज के पूर्व प्रिंसपल गिरफ्तार हो गए हैं. बिहार के सासाराम स्थित शेरशाह महाविद्यालय (Sher Shah College At Sasaram) के प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उन पर अपने सहकर्मी के वेतन भुगतान के लिए कमीशन मांगने का संगीन आरोप लगा है. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने पूर्व प्राचार्य की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर...

शेरशाह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार
शेरशाह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:33 PM IST

रोहतास: बिहार में उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार कोई नया मामला नहीं है. ताजा मामला रोहतास जिला से जुड़ा हुआ है. जहां अपने ही सहकर्मियों से वेतन भुगतान के एवज में 10% कमीशन मांगने के अलावा अन्य अवैध वसूली के आरोप में एक कॉलेज के प्रोफेसर को गिरफ्तार (Former Principal Of SherShah College Arrested) किया गया है. आरोप है कि जब शेरशाह महाविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद उसी महाविद्यालय में प्रिंसिपल थे. उस दौरान अपने ही सहकर्मी राम भरत सिंह से वेतन भुगतान के एवज में कमीशन और अवैध राशि की मांग की थी.

ये भी पढें- पटना विवि ने यूनिवर्सिटी की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन पटना मेट्रो को देने की दी स्वीकृति

शेरशाह कॉलेज का पूर्व प्रिंसपल गिरफ्तार : इस मामले को लेकर पिछले साल मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. जांच उपरांत आरोपी कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया था. इस मामले में बताया जा रहा है कि वे पिछले एक साल से फरार चल रहे थे. लेकिन बुधवार को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित करन सराय में उनके निजी आवास से प्रोफेसर की गिरफ्तारी हो गई.

मामले में पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. इस मामले में पिछले एक साल से प्रोफेसर की तलाश में पुलिस थी. बता दें कि पिछले 2 सालों से शेरशाह कॉलेज में प्राचार्य के पद के लिए तनातनी चल रही थी. जिसको लेकर कॉलेज में दो प्रोफेसर के दो गुट में तनातनी चल रही थी. इस मामले को लेकर कुछ महीना पूर्व ही कृष्णा प्रसाद को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटना पड़ा था. जिसको लेकर भी कॉलेज में विवाद चल रहा है.

'मुफस्सिल थाना के कांड संख्या- 272/21 दिनांक 18-07-21 को वादी राम भरत सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें लंबित वेतन के भुगतान के लिए 10% कमीशन की मांग की गई थी. साथ ही अवैध रूप से राशि वसूली का आरोप लगाया गया था.' - आशीष भारती, एसपी

सहकर्मी से घूस मांगने का है आरोप : मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में गुटबाजी चरम पर है. इसी गुटबाजी के कारण सासाराम का शेरशाह महाविद्यालय राजनीति का अखाड़ा बन गया है. गौरतलब है कि पहले भी कृष्णा प्रसाद के पैसे के लेनदेन से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन उस दौरान भी जमकर चर्चा हुई थी कि शेरशाह महाविद्यालय में एक प्रोफेसर के लंबित वेतन भुगतान के लिए अवैध वसूली की जा रही थी.

रोहतास: बिहार में उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार कोई नया मामला नहीं है. ताजा मामला रोहतास जिला से जुड़ा हुआ है. जहां अपने ही सहकर्मियों से वेतन भुगतान के एवज में 10% कमीशन मांगने के अलावा अन्य अवैध वसूली के आरोप में एक कॉलेज के प्रोफेसर को गिरफ्तार (Former Principal Of SherShah College Arrested) किया गया है. आरोप है कि जब शेरशाह महाविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद उसी महाविद्यालय में प्रिंसिपल थे. उस दौरान अपने ही सहकर्मी राम भरत सिंह से वेतन भुगतान के एवज में कमीशन और अवैध राशि की मांग की थी.

ये भी पढें- पटना विवि ने यूनिवर्सिटी की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन पटना मेट्रो को देने की दी स्वीकृति

शेरशाह कॉलेज का पूर्व प्रिंसपल गिरफ्तार : इस मामले को लेकर पिछले साल मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. जांच उपरांत आरोपी कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया था. इस मामले में बताया जा रहा है कि वे पिछले एक साल से फरार चल रहे थे. लेकिन बुधवार को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित करन सराय में उनके निजी आवास से प्रोफेसर की गिरफ्तारी हो गई.

मामले में पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. इस मामले में पिछले एक साल से प्रोफेसर की तलाश में पुलिस थी. बता दें कि पिछले 2 सालों से शेरशाह कॉलेज में प्राचार्य के पद के लिए तनातनी चल रही थी. जिसको लेकर कॉलेज में दो प्रोफेसर के दो गुट में तनातनी चल रही थी. इस मामले को लेकर कुछ महीना पूर्व ही कृष्णा प्रसाद को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटना पड़ा था. जिसको लेकर भी कॉलेज में विवाद चल रहा है.

'मुफस्सिल थाना के कांड संख्या- 272/21 दिनांक 18-07-21 को वादी राम भरत सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें लंबित वेतन के भुगतान के लिए 10% कमीशन की मांग की गई थी. साथ ही अवैध रूप से राशि वसूली का आरोप लगाया गया था.' - आशीष भारती, एसपी

सहकर्मी से घूस मांगने का है आरोप : मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में गुटबाजी चरम पर है. इसी गुटबाजी के कारण सासाराम का शेरशाह महाविद्यालय राजनीति का अखाड़ा बन गया है. गौरतलब है कि पहले भी कृष्णा प्रसाद के पैसे के लेनदेन से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन उस दौरान भी जमकर चर्चा हुई थी कि शेरशाह महाविद्यालय में एक प्रोफेसर के लंबित वेतन भुगतान के लिए अवैध वसूली की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.