रोहतासः तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा में इस्तेमाल होने वाली बस को लेकर एनडीए के सवाल पर पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने जमकर हमला बोला. जिले के करगहर पहुंची अनिता चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार का काम सिर्फ जुमलेबाजी करना है.
बिहार सरकार पर साधा निशाना
दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 23 फरवरी से जिस बस से बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकालने वाले हैं, उस बस को लेकर एनडीए लगातार हमला कर रहा है. जिसके जवाब में पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार का काम बस जुमलाबाजी करना है. अनिता चौधरी ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है.
शराब की हो रही है होम डिलीवरी
अनिता चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में जाकर शराबबंदी कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं, जबकि बिहार में आज भी शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. पूर्व पर्यटन मंत्री ने कहा कि शराब के कारोबार में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. लेकिन सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है, उन्हें जेल भेज रही है.
मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर नहीं बोलीं पूर्व मंत्री
वहीं, पूर्व मंत्री ने जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की आरजेडी से बढ़ती दूरी को लेकर कहा कि इससे पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जब पूर्व मंत्री से सवाल किया गया कि क्या बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव आरजेडी अकेले लड़ेगी तो पूर्व मंत्री जी सवालों से बचती नजर आईं और कहा कि ये बड़े नेता तय करेंगे कि बिहार में चुनाव कैसे लड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर JDU ने जारी किया नया पोस्टर, लालू यादव को बताया सामाजिक न्याय का ढोंगी
नीतीश कुमार को घेरने में लगी आरजेडी
गौरतलब है कि अनिता चौधरी करगहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. जहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह भी मौजूद थे. बिहार के चुनावी साल में आरजेडी लगातार नीतीश कुमार को घेरने में लगी हुई है.