ETV Bharat / state

Sasaram Violence: जेल में बंद पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद रिहा, कहा- 'बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार'

सासाराम हिंसा में गिरफ्तार पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर उनके स्वागत में सैकड़ों की तादाद में समर्थक में मौजूद थे. वहीं इस दौरान जवाहर प्रसाद ने कहा कि बिहार की सरकार धृतराष्ट्र की तरह काम कर रही है, सबको पता है कि महाभारत भी धृतराष्ट्र की वजह से ही हुआ था.

पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद
पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:05 PM IST

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद जेल से रिहा

सासाराम: रामनवमी जुलूस के बाद बिहार के सासाराम मंडल कारा में पिछले 3 महीने से बंद पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद मंगलवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से निकलते ही उन्होंने 'जय श्रीराम' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार चल रही है. सरकार के मुखिया अंधे होकर पूरे बिहार में महाभारत करवा रही है. धृतराष्ट्र के रूप में यह सरकार पूरे प्रदेश में अन्याय कर रही है लेकिन उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा था.

ये भी पढ़ें: Sasaram Violence Case : 'नीतीश के इशारे पर पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाया'- सुशील मोदी

"बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार चल रही है. कौन नहीं जानता कि महाभारत क्यों हुआ. धृतराष्ट्र के चलते महाभारत हुआ. आज बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. जितने लोग जेल में थे, सभी लोग निर्दोष होकर बाहर निकल रहे हैं. अब क्या बोलेगी ये सरकार"- जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक, भारतीय जनता पार्टी

बिहार सरकार पर बरसे जवाहर प्रसाद: जवाहर प्रसाद ने कहा कि उनको इस मामले में फंसाने की कोशिश की गई लेकिन उनको न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सत्य की जीत हुई और आखिरकार कोर्ट से उनको जमानत मिल गई. उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में वे निर्दोष साबित होंगे. वहीं जेल से निकलने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ताराचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अप्रैल महीने में हुई थी गिरफ्तारी: दरअसल, सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. उनके अलावे बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता समेत 100 से अधिक गिरफ्तारियां हुई थी. पूर्व विधायक के जेल से छूटने की सूचना के बाद नगर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही रोहतास के एसपी विनीत कुमार भी सुबह से ही सासाराम नगर में बने हुए हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

रामनवमी जुलूस के बाद भड़की थी हिंसा: इस साल मार्च महीने में रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में हुए सांप्रदायिक दंगा भड़का था. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और घरों को फूंक दिया गया. 4-5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रही थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ा था. इस मामले में 30 अप्रैल को पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. अब तीन महीने बाद पटना उच्च न्यायालय से उनको जमानत मिली. जिसके बाद जवाहर प्रसाद जेल से बाहर आ गए हैं.

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद जेल से रिहा

सासाराम: रामनवमी जुलूस के बाद बिहार के सासाराम मंडल कारा में पिछले 3 महीने से बंद पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद मंगलवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से निकलते ही उन्होंने 'जय श्रीराम' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार चल रही है. सरकार के मुखिया अंधे होकर पूरे बिहार में महाभारत करवा रही है. धृतराष्ट्र के रूप में यह सरकार पूरे प्रदेश में अन्याय कर रही है लेकिन उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा था.

ये भी पढ़ें: Sasaram Violence Case : 'नीतीश के इशारे पर पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाया'- सुशील मोदी

"बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार चल रही है. कौन नहीं जानता कि महाभारत क्यों हुआ. धृतराष्ट्र के चलते महाभारत हुआ. आज बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. जितने लोग जेल में थे, सभी लोग निर्दोष होकर बाहर निकल रहे हैं. अब क्या बोलेगी ये सरकार"- जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक, भारतीय जनता पार्टी

बिहार सरकार पर बरसे जवाहर प्रसाद: जवाहर प्रसाद ने कहा कि उनको इस मामले में फंसाने की कोशिश की गई लेकिन उनको न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सत्य की जीत हुई और आखिरकार कोर्ट से उनको जमानत मिल गई. उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में वे निर्दोष साबित होंगे. वहीं जेल से निकलने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ताराचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अप्रैल महीने में हुई थी गिरफ्तारी: दरअसल, सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. उनके अलावे बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता समेत 100 से अधिक गिरफ्तारियां हुई थी. पूर्व विधायक के जेल से छूटने की सूचना के बाद नगर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही रोहतास के एसपी विनीत कुमार भी सुबह से ही सासाराम नगर में बने हुए हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

रामनवमी जुलूस के बाद भड़की थी हिंसा: इस साल मार्च महीने में रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में हुए सांप्रदायिक दंगा भड़का था. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और घरों को फूंक दिया गया. 4-5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रही थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ा था. इस मामले में 30 अप्रैल को पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. अब तीन महीने बाद पटना उच्च न्यायालय से उनको जमानत मिली. जिसके बाद जवाहर प्रसाद जेल से बाहर आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.