ETV Bharat / state

रोहतास: अलग-अलग हादसों में डूबने से 5 लोगों की मौत - rohtaas latest news

जिले के चेनारी इलाके के लंगर केकई गांव में मवेशी को नहर पार कराने के दौरान चरवाहा रामबदन यादव पानी में बह गया. जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:48 PM IST

रोहतास: जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इन 5 मृतकों में 3 महिलाएं थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में मां-बेटी उफनती नहर में कूद गयी. इस दौरान जहां मां सुनीता का शव लोगों ने बरामद कर लिया. वहीं, बेटी नेहा का शव अभी तक नहीं मिला है.

नहर में एक युवती का शव बरामद
दूसरी घटना जिले के करगहर इलाका का है. जहां नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की पहचान शिवसागर के नयनतारा कुमारी के रूप में हुई है.

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की डूबने से मौत

मवेशी को नहर पार कराने के दौरान नदी में बहा
तीसरी घटना जिले के चेनारी इलाके के लंगर केकई गांव की है. जहां मवेशी को नहर पार कराने के दौरान चरवाहा रामबदन यादव पानी में बह गया. जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

नहर से मिला युवक का शव
चौथी घटना जिले के दावथ इलाके की है. जहां नहर से एक युवक का शव बरामद है. बताया जाता है कि युवक सूर्यपुरा थाना अंतर्गत पररिया के कांव नदी में बह गया था.

रोहतास: जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इन 5 मृतकों में 3 महिलाएं थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में मां-बेटी उफनती नहर में कूद गयी. इस दौरान जहां मां सुनीता का शव लोगों ने बरामद कर लिया. वहीं, बेटी नेहा का शव अभी तक नहीं मिला है.

नहर में एक युवती का शव बरामद
दूसरी घटना जिले के करगहर इलाका का है. जहां नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की पहचान शिवसागर के नयनतारा कुमारी के रूप में हुई है.

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की डूबने से मौत

मवेशी को नहर पार कराने के दौरान नदी में बहा
तीसरी घटना जिले के चेनारी इलाके के लंगर केकई गांव की है. जहां मवेशी को नहर पार कराने के दौरान चरवाहा रामबदन यादव पानी में बह गया. जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

नहर से मिला युवक का शव
चौथी घटना जिले के दावथ इलाके की है. जहां नहर से एक युवक का शव बरामद है. बताया जाता है कि युवक सूर्यपुरा थाना अंतर्गत पररिया के कांव नदी में बह गया था.

Intro:Desk bihar
Report_ravi_sasaram
Slug _ bh_roh_03_maut_bh10023
रोहतास में आज का दिन पांच परिवारों के लिए काला शुक्रवार साबित हुआ यहां अलग अलग जगहों से 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई जिनमे 3 महिलाएं शामिल हैं ।
Body:दरसल मुफस्सिल थाना के कर्मा गावँ में मां-बेटी उफनती नहर के पानी में कूद गयी। सुनीता का शव लोगों ने बरामद कर लिया। जबकि अभी तक बेटी नेहा लापता है। 

वही करगहर इलाके स्थित नहर में एक युवती का शव बरामद हुआ युवती की पहचान शीवसागर के नयनतारा कुमारी के रूप में हुई है
वही चेनारी इलाक़े के लंगर केकई गांव में मवेशी को नहर से पार कराने के दौरान चरवाहा रामबदन यादव बह गया।जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ। वही चौथी घटना दावथ की है। जहां नहर से युवक निसु कुमार का शव मिला। जो शाम सूर्यपुरा थाना के पररिया में कांव नदी में बह गया था।
बाईट - हरिनारायण साह -मृतक महिला के पति Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.