रोहतास: जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इन 5 मृतकों में 3 महिलाएं थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में मां-बेटी उफनती नहर में कूद गयी. इस दौरान जहां मां सुनीता का शव लोगों ने बरामद कर लिया. वहीं, बेटी नेहा का शव अभी तक नहीं मिला है.
नहर में एक युवती का शव बरामद
दूसरी घटना जिले के करगहर इलाका का है. जहां नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की पहचान शिवसागर के नयनतारा कुमारी के रूप में हुई है.
मवेशी को नहर पार कराने के दौरान नदी में बहा
तीसरी घटना जिले के चेनारी इलाके के लंगर केकई गांव की है. जहां मवेशी को नहर पार कराने के दौरान चरवाहा रामबदन यादव पानी में बह गया. जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.
नहर से मिला युवक का शव
चौथी घटना जिले के दावथ इलाके की है. जहां नहर से एक युवक का शव बरामद है. बताया जाता है कि युवक सूर्यपुरा थाना अंतर्गत पररिया के कांव नदी में बह गया था.