रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड के पश्चिमी गरभे गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक गांव के ही वीरेंद्र सिंह यादव और सत्येंद्र यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच पहले गाली-गलौज फिर देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई.
अफरा-तफरी का माहौल
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सत्येंद्र यादव का बेटा बाहर से गांव में आया था. लिहाजा, वीरेंद्र यादव ने सत्येंद्र यादव से उसके बेटे को घर में क्वारंटाइन करने को कहा. इसी पर वीरेंद्र यादव और सत्येंद्र यादव के बीच जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से गोली चलने लगी. वहीं, गोलीबारी के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
'आपसी विवाद में चली गोली'
गोलीबारी के दौरान गांव के ही 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रीनिवास शर्मा को गोली लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पीएचसी करगहर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे करगहर पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के पुत्र की भी खोजबीन की जा रही है. करगहर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है.