रोहतास: जिला के शिवसागर थाना इलाके के कोनार गांव में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बारे में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर लग जाने के बाद ये विवाद हुआ. हालांकि घायल युवक ने घटना का कोई और ही कारण बताया है.
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. एसपी के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक से धक्का लग जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह घायल हुये हैं.
घायल ने एसपी से अलग बात बताई
हालांकि मामले में घायल युवक ने घटना का कारण कुछ और ही बताया. घायल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे गली से गुजरने के दौरान रोका और कहा कि इस रास्ते से कोई नहीं गुजरेगा. कोरोना फैलने का डर है. जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर गोलीबारी हो गई. फिलहाल विवाद का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कई लोग गिरफ्तार
बहरहाल घटना के बाद पुलिस दलबल के साथ कोनार गांव पहुंची और इलाके में आक्रोश को देखते हुये इसे छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं पुलिस ने छापेमारी कर दोनों गुटों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.