रोहतास : जिले से हर्ष फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्केस्ट्रा में चल रहे नाच-गाने के बीच जमकर फायरिंग की जाती दिखाई दे रही है. वहीं, पूरे मामले में मुखिया और उसके समर्थकों का नाम सामने आ रहा है.
जानकारी मुताबिक, वायरल वीडियो जिले के काराकाट में हुई शादी समारोह की है. इस शादी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इसी बीच हर्ष फायरिंग होने लगी. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि बिक्रमगंज के एक मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की है. वहीं, शादी समारोह की लोकशन संसार-डिहरी बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- वीडियो में सफेद जर्सी पहने शख्स का नाम अमित सिंह बताया जा रहा है.
- जानकारी मुताबिक, कुछ साल पहले अमित सिंह के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था.
बहरहाल, इस मामले में अभी तक पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है. देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर क्या कुछ कार्रवाई करती है.
(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्राउंड पर चल रही चर्चा के आधार पर खबर को संकलित किया गया है)